बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने किया “ईटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर” का निरीक्षण

जनपद जौनपुर में कोविड के लिए बनाए गए "ईटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर" का बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस कमान सेंटर में लगाये गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों का समीक्षा की गई।

0
3274
Ramesh Chandra Mishra, Badlapur
Ramesh Chandra Mishra, Badlapur, BJP, MLA

  • कमान सेंटर में लगाये गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों का समीक्षा की गई
  • कोविड कंट्रोल रूम जौनपुर का न०-05452260666, 05452260501है 

पोल टॉक नेटवर्क | जौनपुर 

जनपद जौनपुर में कोविड के लिए बनाए गए “ईटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर” का बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस कमान सेंटर में लगाये गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों का समीक्षा की गई। कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से लोगो को भर्ती कराया जाना, एल1, एल2 हॉस्पिटल की स्थिति बताना, सेनेटाइजर कराना, प्रवासियों का की जानकारी करके उन्हें दवा उपलब्ध कराई जा रही है, होम आइसोलेशन के मरीजों कि स्थिति जानना, उन्हें दवा पहुँचाना, लगातार उन्हें घर मे रहने की सलाह देना, डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों को टेलीफोनिक सलाह देना, ऑक्सीजन उपलब्ध कराना (सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में ), किस अस्पतालों में कितना बेड खाली है उसकी जानकारी देना, किसी मरीज के कोविड से मृत्यु होने पर अगर उनका अंतिम संस्कार भी कराया जा रहा है।

गांव व शहरी क्षेत्रों में लगातार टीम द्वारा निरीक्षण करके जहां मरीज ज्यादा मिल रहे है . उन्हें कंटेन्मेंट जोन बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है। कोविड कंट्रोल रूम जौनपुर का न०-05452260666, 05452260501 इस पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते है। बहुत सारी सुविधायों के लिए यह सब लगातार काम कर रहे है। आप सभी अपना बचाव स्वंय करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। इस मौके जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , ज़िला महामंत्री सुशील मिश्र जी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य राजश्व अधिकारी, ज़िला पंचायतीराज अधिकारी, जौनपुर सहित सभी लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply