- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बढ़ी परेशानी, मिला है बड़ा टारगेट
- चार विधान सभा सीटों पर होना है उपचुनाव
संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक
राजस्थान भाजपा में बड़ी हलचल तेज हो गई है. इसके पीछे का कारण माना जा रहा है कि पिछले दिनों जब राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मुलाकात दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से हुई थी, उसका यह असर है. तभी माना जा रहा था कि आने वाले दिनों में राजस्थान की भाजपा में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब उसका असर दिखने लगा है.
सूत्र बता रहे हैं कि राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह 24 जनवरी को आने वाले हैं. यह भी माना जा रहा है उनके आने से पहले ही सतीश पूनिया पूरी पार्टी को मजबूती से दिखाना चाहते हैं ? क्योंकि उन्हें बताया जा रहा है कि पिछली बार समय दिया गया है कि बहुत जल्द पूरी टीम तैयार करना है. और टीम ऐसी नहीं जो वह चाहते हैं कि बल्कि ऐसे होनी चाहिए जो केन्द्रीय नेतृत्व चाहता है.
मतलब भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा और उनकी तैयारी होनी चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में जिस तरीके से भाजपा मन मुटाव में दिख रही है वैसे में यह होना जरुरी माना जा रहा है. दरअसल राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि तैयारी में भाजपा भी जुट गई है. बीजेपी को डर है चारों सीटों पर बीजेपी हार सकती है. ऐसे में उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन चार सीटों में भाजपा की बस एक सीट है जबकि तीन सीट पर कांग्रेस को जीतने की चुनौती है.
सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व सीएम राजे का गुट सक्रिय हो चुका है. और आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव दिख सकता है. भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई में भाजपा को अपना गढ़ बचाना अब बड़ी चुनौती है. इसीलिए ये कवायद हो रही है.