डाॅ योगेन्द्र सिंह नरूका ने स्माइल 2.0 के तहत स्कूलों में पढ़ाई की जमीनी हकीकत को जाना

स्माइल 2.0 के तहत सहायक निदेशक, बीकानेर ने किया दौसा डाइट व विद्यालयों का अवलोकन।

0
988
डाॅ योगेन्द्र सिंह नरूका, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय
डाॅ योगेन्द्र सिंह नरूका, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय

  • स्कूली विद्यार्थियों के लिए चलाया जा रहां शैक्षणिक कार्यक्रम स्माइल 2.0
  • प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च माध्यमिक व बसवा स्थित डाइट का अवलोकन 

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर 

स्माइल 2.0 के तहत सहायक निदेशक, बीकानेर ने किया दौसा डाइट व विद्यालयों का अवलोकन। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार कोरोना काल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए चलाये जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम स्माइल 2.0 की वस्तुस्थिति का अवलोकन डाॅ. योगेन्द्र सिंह नरूका, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने किया।

सोनिया गांधी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया : आयुष भारद्वाज

इस अवसर पर डाॅ योगेन्द्र सिंह नरूका ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च माध्यमिक व बसवा स्थित डाइट का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर डाॅ नरूका ने विद्यार्थियों को दिये जा रहे ऑफलाइन, ऑनलाइन गृहकार्य, वर्कबुक व शिक्षक डायरी का भी अवलोकन किया।

सरकार में बगावत पार्ट-2 : राजस्थान कांग्रेस की MLA इंदिरा ने कर दी प्रदेश अध्यक्ष से खुली बगावत !

इस दौरान संस्था प्रधानों व शिक्षकों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहें शिक्षकों की डाॅ नरूका ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

गहलोत सरकार हॉर्स ट्रेडिंग में खुद लगी है और विपक्ष पर लगा रही झूठा आरोप : राजेन्द्र राठौड़


Leave a Reply