लोक-गीत के लिए चर्चा में बनी जमशेदपुर की बेटी सिंगर स्नेहा मिश्रा

अब बहुत जल्द स्नेहा अपनी आवाज में अपने खुद के गाने को रिलीज करने वाली है जो पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा और सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

0
603
स्नेहा मिश्रा, गायिका, जमशेदपुर
स्नेहा मिश्रा, गायिका, जमशेदपुर.
  • अपनी संस्कार और भारतीय परंपरा से जुड़ी लोक-गीत के लिए हैं चर्चा में
  • कई बड़े गायकों की प्रसिद्ध गाने को स्नेहा गाती है अपनी आवाज में

जमशेदपुर | पोल टॉक नेटवर्क

जहां लोग आज के डिजिटल जमाने के चकाचौंध से हर वक्त रूबरू होते है जिसमें खेल, मनोरंजन और कला के माध्यम से हर वक्त किसी न किसी नए सितारे को उभरते हुए भी देखते हैं वहीं  स्नेहा मिश्रा को लोग उनके गाने के लिए नाम कमाते देख रहे है जिससे वे अभी अपने जमशेदपुर शहर में चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर पार्टी सॉन्ग या कई ऐसे गानों के लिए लोगो को वायरल होते देखा ही है किंतु स्नेहा अपनी संस्कार और भारतीय परंपरा से जुड़ी लोक-गीत के लिए चर्चा में है।

बहुत जल्द अपना नया गाना करने वाली है रिलीज

स्नेहा मिश्रा को बचपन से ही गाने का शौक है उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रेजुएट कॉलेज आर्ट लेकर किया है। कई मंच पर अपने गाने की प्रस्तुति कर चुकी है और लगातार गाने के अभ्यास से अपनी संगीत में मधुरता ला रही हैं। लता मंगेशकर और कई बड़े गायकों की प्रसिद्ध गाने को स्नेहा अपनी आवाज में गाती है और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है जिसे देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी मधुर आवाज की सराहना भी कर रहे हैं। अब बहुत जल्द स्नेहा अपनी आवाज में अपने खुद के गाने को रिलीज करने वाली है जो पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा और सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

फैमिली से मिलता रहा सहयोग

स्नेहा जमशेदपुर के जुगसलाई में अपने परिवार के साथ रहती है शुरु से ही उन्हें घर वालो से बहुत प्यार और संगीत को लेकर सहयोग मिला है लगभग 6 सालों से सिंगिंग कर रही है और अब जाकर उन्हें लोगो से सराहना मिल रही है उनकी मां शोभा देवी जो एक गृहणी है और उनके पिता दिनेश मिश्रा प्राइवेट जॉब करते है उनके बड़े भाई युराज जो कोलकाता से होटल मैनेजमेंट कर रहे है और छोटी बहन मनीषा पढ़ाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here