About

SANTOSH KUMAR PANDEY

पोल टॉक और PollTalk.In के सम्पादक संतोष कुमार पांडेय देश के कई शहरों में पत्रकारिता कर चुके हैं।

संतोष कुमार पांडेय (santosh kumar pandey) पत्राकरिता में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद से कई राज्यों में काम किये. जैसे नोएडा के प्रमुख चैनेल में इंटर्नशिप करने के बाद उत्तराखंड में हिदुस्थान समाचार एजेंसी में कार्य किया. उसके बाद लखनऊ, वाराणसी में जनसन्देश टाइम्स में डेस्क पर कुछ वर्षों तक कार्य करने का अवसर मिला. मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी कुछ वर्ष पत्रकारिता करने का अवसर रहा. हरियाणा में दैनिक भास्कर के एग्रो भास्कर में कार्य किया है. राजस्थान पत्रिका के जयपुर, लखनऊ और आगरा में काम किया. हैदराबाद में स्थिति रामोजीराव फिल्म सिटी में ईटीवी भारत में रहने का अवसर रहा. दैनिक भास्कर बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ वर्ष तक कार्य किया है. 13 की पत्रकारिता में किसी भी संस्थान में वो सुचिता और सच्चाई नहीं मिली जिसके लिए हम पत्रकारिता करने निकले थे. सुचिता और सच्चाई को आगे बढाने के लिए पोलटॉक का यूट्यूब चैनल और पोलटॉक.इन का संचालन कर रहे हैं।पोल टॉक और PollTalk.In के सम्पादक संतोष कुमार पांडेय देश के कई शहरों में पत्रकारिता कर चुके हैं।

संतोष कुमार पांडेय (santosh kumar pandey) पत्राकरिता में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद से कई राज्यों में काम किये. जैसे नोएडा के प्रमुख चैनेल में इंटर्नशिप करने के बाद उत्तराखंड में हिदुस्थान समाचार एजेंसी में कार्य किया. उसके बाद लखनऊ, वाराणसी में जनसन्देश टाइम्स में डेस्क पर कुछ वर्षों तक कार्य करने का अवसर मिला. मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी कुछ वर्ष पत्रकारिता करने का अवसर रहा. हरियाणा में दैनिक भास्कर के एग्रो भास्कर में कार्य किया है. राजस्थान पत्रिका के जयपुर, लखनऊ और आगरा में काम किया. हैदराबाद में स्थिति रामोजीराव फिल्म सिटी में ईटीवी भारत में रहने का अवसर रहा. दैनिक भास्कर बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ वर्ष तक कार्य किया है. 13 की पत्रकारिता में किसी भी संस्थान में वो सुचिता और सच्चाई नहीं मिली जिसके लिए हम पत्रकारिता करने निकले थे. सुचिता और सच्चाई को आगे बढाने के लिए पोलटॉक का यूट्यूब चैनल और पोलटॉक.इन का संचालन कर रहे हैं।