अक्षय तृतीया पर परशुराम की महाआरती और गरीबों में राशन किये वितरित

आज ही के दिन सतयुग और त्रेता युग का आरंभ हुआ। आज ही के दिन महाभारत के युद्ध का समापन हुआ इसलिए आज का दिन बहुत विशेष महत्व रखता है ।

0
505
सांगानेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर आरती करते जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज |
सांगानेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर आरती करते जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज |

  • कांग्रेस नेता जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के जनसेवा कार्यालय पर कार्यक्रम
  • 151 दीपकों से भगवान परशुराम जी की महाआरती की गई

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

सांगानेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में सांगानेर के कांग्रेस नेता जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के जनसेवा कार्यालय पर 151 दीपकों से भगवान परशुराम जी की महाआरती का अयोजन किया गया। इस दौरान सांगानेर के कांग्रेस प्रत्याशी रहे जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए कहा कि आज ही के दिन भगवान विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था। आज ही के दिन सतयुग और त्रेता युग का आरंभ हुआ। आज ही के दिन महाभारत के युद्ध का समापन हुआ इसलिए आज का दिन बहुत विशेष महत्व रखता है ।

सांगानेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर मौजूद जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज |
सांगानेर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर मौजूद जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज |

इस पावन पर्व पर सांगानेर में जनसेवा कार्यालय पर श्री प्रकाश दास जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ और गरीबों को राशन के किट वितरित किए गए। इस दौरान ब्लॉक सांगानेर अध्यक्ष दिनेश व्यास पार्षद रमेश शर्मा हेमराज बैरवा, शिवराज गुर्जर, राकेश जोतड़ , अमित सैनी, विजेंद्र सैनी , सुनील सिंघानिया, शंकर बाजडोलिय, हरिओम स्वर्णकार, आशीष परेवा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजू छावडी ,जतिन सैनी व ब्राह्मण समाज के हिमांशु प्रधान , एडवोकेट बलराम भारद्वाज , प्रवीण तिवारी, महेश शर्मा, मोती लाल शर्मा , नंद किशोर शर्मा , एडवोकेट श्याम शर्मा जी, ओम शर्मा , आदित्य शर्मा, दिनेश शर्मा , अशोक जैमन , सुरेंद्र शर्मा , राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर प्रदीप शर्मा , मोहन जोशी जय प्रकाश बूलचंदानी , छोटू सैनी, कुश शर्मा, देवी प्रसाद, सुभाष शर्मा , अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे ।


Leave a Reply