इन दिनों सोशल मीडिया खुलकर लड़ने का अड्डा सा बन गया है. यहाँ पहले कुछ लोग लिखने और बोलने से कतराते थे मगर अब गाली भी दी जारी है. वो भी दो दिग्गज लोगों के बीच ऐसा हो रहा है. आइये ज़रा जानते है वो कौन लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं. दरअसल, विश्वविख्यात पहलवान योगेश्वर दत्त और दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लाम्बा में तू-तू, मै-मै हो गया है. सोशल मीडिया पर बवंडर सा मचा है. आइये उसकी पूरी तहकीकात पढिये सिर्फ पोल टॉक पर.
योगेश्वर दत्त ने बस दिया था जवाब
5 अप्रैल को अलका लम्बा ने लिखा था ‘संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं.’ इस बार पर योगेश्वर ने लिखा था कि ‘नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया। जिस इंसान की फ़ोटो पर आप ने लिखा है। उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा। पूरा देश साथ में खड़ा है। बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।’ यही से विवाद बढ़ गया और अब मामला तू-तू मै-मै पर आ गया है.
RAJASTHAN का ‘राजा’ : 98 साल का पूर्व विधायक 300 परिवार को रोज करा रहा भोजन
अलका ने दिया ऐसा जवाब
अबे योगेश्व दत्त अपनी माँ से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है तुझे अपने बाप के साथ डीपी लगाने में शर्म आती है ? ऐसे क्या ? जिसके साथ तूने डीपी लगा रखी है, अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जइयो ! क्योंकि माँ कभी झूठ नहीं बोलती. यूँही दर्द नहीं हुआ तुझे. अलका ने फिर लिखा संघ प्रमुख मोहन भागवत जी का यह बयान आखिर क्या साबित करता है? भाजपा नेताओं की पैदाइश(राजनीति की शुरुआत) संघ से हुई है फिर भी संघ उसका पिता होने से,उससे किसी तरह के संबंध होने से बार-बार इनकार करते आया है ? अब आप ही बताएं कि आप ऐसी पैदाइश को क्या कहेंगे?
संघ प्रमुख मोहन भागवत जी का यह बयान आखिर क्या साबित करता है?
भाजपा नेताओं की पैदाइश(राजनीति की शुरुआत)संघ से हुई है फिर भी संघ उसका पिता होने से,उससे किसी तरह के संबंध होने से बार-बार इनकार करते आया है ?
अब आप ही बताएं कि आप ऐसी पैदाइश को क्या कहेंगे? https://t.co/OSY99bd0I7— Alka Lamba – अलका लाम्बा?? (@LambaAlka) April 6, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कहने पर कन्हैया कुमार ने पीएम केयर फंड में दिया 501 रुपया
योगेश्वर दत्त ने दिया जवाब
सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला (ShameAlkaLamba) कार्ड भी खेल लीजियेगा।
सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba pic.twitter.com/2iykdHV0VN
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020
चुनाव हार गए थे योगेश्व और अलका लाम्बा
बरोड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले योगेश्वर दत्त मौजूदा विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 4840 वोटों से पीछे रह गए। हुड्डा ने 42566 वोट हासिल किए, जबकि योगेश्वर दत्त को 37726 वोट मिले। वहीं अलका की चादनी चौक से जमानत तक नहीं बची थी. चुनाव हार गई थो.
Aisi abhadra bhasha ke liye to chahiye ki Alka Lambi Ko party ke saath saath log bhi bahishkar kare, ye Garima maryada sab bhul hai hain.