जयपुर के आपातकालीन सेवाओं के कोरोना वॉरियर्स को मिल रही अलौकिक की मदद

लॉकडाउन (lockdown) का समय है. इस समय लगातार लोग अपने घरों में हैं. वहीँ इस समय कुछ आपात सेवायें हैं जिनके कोरोना वॉरियर्स लगातार अपना काम कर रही हैं. ऐसे में पुलिस और डॉक्टर्स लगातार अपना काम कर रहे हैं. मगर उनकी सेवा की इस स्थिति को देखकर उन्हें भी कुछ लोग मदद करना चाह रहे हैं. और कर भी रहे हैं. अलौकिक सेवा संस्थान जो जयपुर (jaipur) के मूल रूप से गरीब बच्चों की पढाई के क्षेत्र  में कार्य कर रही  है. मगर यह संस्था आपातकालीन परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में मदद को सामने आई है.

0
1544
punit saxena
पुलिस की मदद करने के दौरा अलौकिक संस्थान के प्रदीप सक्ससेना.

लॉकडाउन (lockdown) का समय है. इस समय लगातार लोग अपने घरों में हैं. वहीँ इस समय कुछ आपात सेवायें हैं जिनके कोरोना वॉरियर्स लगातार अपना काम कर रही हैं. ऐसे में पुलिस और डॉक्टर्स लगातार अपना काम कर रहे हैं. मगर उनकी सेवा की इस स्थिति को देखकर उन्हें भी कुछ लोग मदद करना चाह रहे हैं. और कर भी रहे हैं. अलौकिक सेवा संस्थान जो जयपुर (jaipur) के मूल रूप से गरीब बच्चों की पढाई के क्षेत्र  में कार्य कर रही  है. मगर यह संस्था आपातकालीन परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में मदद को सामने आई है.

आतिफ रशीद की रसोई से महीने भर से हजारों लोगों को मिल रहा भोजन

संस्थान के सुनील माथुर, पुनीत सक्सेना, गौरवनारायण व मुकेश लोधा ने बजाज नगर, गांधी नगर, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, और प्रताप नगर के पुलिस थानों एवं इसके आस-पास सडकों व चौराहों पर तैनात 150 से अधिक पुलिसकर्मियों तथा अन्य आपतकालीन सेवाओं से जुड़े कार्मिकों कोलॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन मास्क्स एवं उच्चकोटि के दस्तानो के साथ पीने का पानी, चाय, बिस्किट्स, नमकीन आदि उपलब्ध करवा रहे हैं.

PALGHAR UPDATE : विहिप ने राष्ट्रपति से की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग

पुलिसकर्मियों तथा अन्य आपतकालीन सेवाओं से जुड़े कार्मिक हर कोई हमारे प्रयासों की सराहना करता है और इस प्रयास के लिए हमें धन्यवाद देता है जो हमें प्रत्येक दिन बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं. “अलौकिक का यह सलाम है” …

LOCKDOWN : ‘लालू की रसोई’ से बिहार में सैकड़ों लोगों को मिल रही वेज बिरियानी

उन कार्मिकों को जो आज की विषम परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निडरता एवं निष्ठा से निभा रहें हैं ताकि हम और हमारा  शहर संक्रमण से मुक्त रहे. इसी भावना को लेकर अलौकिक संस्थान लगातार काम कर रही है. यह संस्था कोरोना वॉरियर्स की लगातार मदद कर रही है.

लॉकडाउन : जयपुर में प्रशासन ने 400 पैकेट राशन का वितरण नहीं करने दिया : BJP सांसद

 

 


Leave a Reply