राजनीति में कुछ ऐसा रहा है फ़िल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन का ‘छोटा’ सफर

अभिनेता अमिताभ बच्चन ( actor Amitabh Bachchan)  का राजनीति का सफर बहुत छोटा रहा है। लेकिन हमेशा इलाहाबाद की राजनीति में उनकी चर्चा होती है.

0
376
अभिनेता अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन

  • देश के महानायक अमिताभ बच्चन ने 80 के दशक में रखा था राजनीति में कदम
  • इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर बने थे सांसद, हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था

मीमांसा चतुर्वेदी । प्रयागराज

अभिनेता अमिताभ बच्चन ( actor Amitabh Bachchan)  का राजनीति का सफर बहुत छोटा रहा है। लेकिन हमेशा इलाहाबाद की राजनीति में उनकी चर्चा होती है. अमिताभ बच्चन का जन्म 11 October,1942 को इलाहाबाद में हुआ था। इनके पिता एक हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि थे जिनका नाम हरिवंश राय बच्चन था। दरअसल, जब अमिताभ बच्चन पैदा हुऐ थे, तभी गांधी का भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू हुआ था।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम ‘अगस्त क्रांति’ से प्रेरित होकर हरिवंश राय बच्चन ने इंकलाब रख दिया था। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक और शहंशाह भी कहा जाता हैं,और इनके नाम से जुड़ी मशहूर फिल्म जैसे की शोले, कभी खुशी कभी ग़म,जमीन, दीवार, कूली, परवरिश एवं मुक्कदर का सिकंदर जैसे बड़ी हिट के वजह से पूरे देश में इनकी चर्चा थी।यह बात तो सभी जानते है कि राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती कितनी गहरी थी, क्योंकि जब भी राजीव गांधी कभी अमिताभ से नहीं मिल पाते थे तो उन्हें बच्चन से मिलने शूटिंग स्थल पर आना पड़ जाता था।

अमिताभ बच्चन को राजनीति में आने के लिए भी गांधी ने ही प्रेरित किया था। सन् 1984 में अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव में कदम रखा. भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। इसी वजह से आज भी अमिताभ की चर्चा खूब होती है. हेमवती नंदन बहुगुणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. लेकिन 1984 में लोकसभा चुनाव में जब उनका सामना अमिताभ बच्चन से हुआ तब उन्होने बहुगुणा को 1 लाख 87 हजार के रिकार्ड मतों से हराया।

उस दौरान लोग कहते थे कि अमिताभ बच्चन तो फिल्मों के अभिनेता हैं वह ऐसे नामी नेता से कैसे जीत सकते थे ?  लेकिन परिणाम आने के बाद सभी आश्चर्यचकित रह गए। इसका परिणाम बहुगुणा पर ऐसा पड़ा की उन्होंने उसके बाद कभी भी चुनाव नहीं लड़ा और उन्होने राजनीति से सन्यास ले लिया।


Leave a Reply