
- महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर 110 ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम
- भारत से 100 शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्यो को किया सम्मानित
पोल टॉक नेटवर्क | दिल्ली
महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया और सहयोगी पार्टनर काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन ने उत्तरप्रदेश के जनपद शहर नोएडा मे स्थित महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर 110 ग्रेटर नोएडा मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी मे कॉरपोरेट अफेयर्स के निर्देशक रतिश गुप्ता और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पाई) के फाउंडर चैयरमेन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह, और सहयोगी पार्टनर काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन की निर्देशक डॉक्टर प्रीति छिटकारा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस कार्यक्रम में भारत से 100 शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्यो व समाजसेवी अनुज शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) की प्रोफ़ेसर डॉक्टर रंजना अरोड़ा , हरियाणा सरकार मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्य समन्वयक (प्रशिक्षण) व हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक (M.SC, M.ED, LLB, MBA, PH.D – EDUCATION) डॉक्टर अजय बल्हारा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सहयोग सचिव आरपी सिंह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परिवर्तनकारी वक्ता, मास्टर ट्रेनिंग – टीचिंग एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट संस्थापक/अध्यक्ष आईईटीआरएफ, मास्टर – एनएलपीटी और फिजियोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर पवन गुप्ता जी, जम्मू के अकादमिक इंटरनेशनल डायल राइजिंग स्कूल के निर्देशक, सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसआई (ICSI -BOARD) के संसाधन व्यक्ति (RESOURCE PERSON) व आईईटीआरएफ़ के संस्थापक और महासचिव अथवा जम्मू के लेखक डॉक्टर अतुल हंस जी कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख समाजसेवी व प्रसिद्ध शिक्षक अथवा महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा को व उनकी ट्रस्ट के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चो को आईआईटी-नीट की कोचिंग नि:शुल्क मे उपलब्ध कराने व झुग्गी-झोपड़ियों और सड़को पर भीख मांग रहे छोटे बच्चो को अपनी और अपने ट्रस्ट की पाठशाला के माध्यम से शिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे जिन शिक्षको और प्रधानाचार्य को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया वह इस प्रकार से है। बिहार जेल सेवा से शिक्षक अभिषेक कुमार पान्डे , गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के जेतलपुर मे स्थित नारायण शास्त्री प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर किरीट कुमार भट्ट, केरल की महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षक अध्यापक अजय कुमार हरित, ग्लोबल सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक व अध्यक्ष मयंक कौशिक, उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ के रोहटा रोड स्थित बीआर पब्लिक स्कूल के निर्देशक व अध्यक्ष आरडी गुप्ता, उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ शहर के प्रधानाचार्य एसोसिएशन मेरठ के सचिव जीपी सिन्हा, उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद शहर मे स्थित आर्यन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन के प्रवेश प्रबंधक (DEAN ADMISSION) प्रोफ़ेसर पंकज चावला, उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ के सरधना मे स्थित केके पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास जयरथ, दिल्ली मे स्थित रामजस स्कूल के उप प्रधानाचार्य सतीश शर्मा, एसएसएल ग्लोबल स्कूल के निर्देशक व अध्यक्ष लोकेश कुमार शर्मा, एसएमएस करमजीत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, मसकोट्ट सॉल्यूशनस के निर्देशक अखिलेश शर्मा, शिक्षक विपुल शर्मा, विल्लोव डॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत भटिया, गाजियाबाद के भोजपुर, भतजन ब्लॉक के शिक्षक दिवांकर आदि शिक्षकों, प्रधानाचार्यो को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिन शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यो को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया वह इस प्रकार से है। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रश्मि भारद्वाज, एसएमएस स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर विभा कौशिक, विद्या भवन उदयपुर (राजस्थान) की शिक्षिका डॉक्टर मनीषा शर्मा, बिलिंग स्कूल की शिक्षिका पूजा दीक्षित जोशी, अमेठी विश्वविद्यालय की (AIBAS) प्रोफ़ेसर सुषमा रानी, उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ मे सिख लाईन स्थित केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिका सिम्मी सिंह, उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ मे किठौर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विधालय की शिक्षिका रूचिका चंदेल, दिव्या शिक्षा गुरुकुल कॉलेज की प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुरैना शर्मा, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की कला एकीकरण समन्वयक रितू कौशिक, किड्स वर्ल्ड्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर रश्मि शर्मा, उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ मे स्थित पल्लवपुरम मे मेरठ पब्लिक स्कूल की समन्वयक शिक्षा रत्न प्रियंका रस्तोगी, मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका मितिषा भाटिया, एसएचपीएसएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य तमन्ना शर्मा, एसजीएन नई दिल्ली की उप केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शैली बिष्ट, मेजर नुपुर गुप्ता, विस्डन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना चौधरी, चिंतरेशनस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन की प्रधानाचार्य पूनम गोठी, इंटरप्रनाउनर पिंकल सॉल्यूशनस की पूनम गुप्ता, हरियाणा के रोहतक मे स्थित गौरवर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय की प्रधानाचार्य स्वीटी भारती, हरियाणा के फरीदाबाद मे स्थित बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज की प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुप्रिया धान्डा, हरियाणा की बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक की प्रोफ़ेसर डॉक्टर अरुणा आंचल, मानव रचना इंटरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ़ रिसर्च व स्टडीज़ की प्रोफ़ेसर डॉक्टर रश्मि अग्रवाल, आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद की प्रोफ़ेसर नुपुर सिध, इन्स्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं साइंस गाजियाबाद की सहायक प्रोफ़ेसर डॉक्टर यामिनी नेगी, बुनियाद शिक्षा निकेतन की समन्वयक निवेदीता छिकारा, पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय महाविधालय फरीदाबाद की प्रोफ़ेसर प्रतिभा चौहान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय मौखरा की प्रधानाचार्य सरिता, हरियाणा की महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU UNIVERSTY – ROHTAK) की कोआर्डिनेटर अंजू धीमान आदि शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।