Home राजनीति से इतर LATEST UPDATE RAJASTHAN के 20 जिलों के नवीन 28 आईटीआई में विभिन्न संवर्गों के 641 पदों को स्वीकृति

RAJASTHAN के 20 जिलों के नवीन 28 आईटीआई में विभिन्न संवर्गों के 641 पदों को स्वीकृति

0
RAJASTHAN के 20 जिलों के नवीन 28 आईटीआई में विभिन्न संवर्गों के 641 पदों को स्वीकृति
अशोक गहलोत, सीएम , राजस्थान
  • इन संस्थानों में लगभग 8 व्यवसाय (ट्रेड) एवं 16 यूनिट संचालित होंगी
  • प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार कर लेंगे और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

राजस्थान (RAJASTHAN ) के 20 जिलों के नवीन 28 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI )(New posts created in 28 ITIs in Rajasthan) में विभिन्न संवर्गों के 641 पदों के सृजन के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से महिला मंडोर-जोधपुर, आगोलाई-जोधपुर, भीम-राजसमंद, खमनौर-राजसमंद, भणियाणा-जैसलमेर, फतेहगढ़-जैसलमेर, करेड़ा-भीलवाड़ा, हमीरगढ़-भीलवाड़ा, कठूमर-अलवर, माडण-अलवर, नदबई-भरतपुर, उच्चैन-भरतपुर, वैर-भरतपुर, कानोड़ बल्लभनगर-उदयपुर, सराड़ा-उदयपुर, सरदारशहर-चुरू, सादुलशहर-श्रीगंगानगर, मंडावा-झुंझुनू, भादरा-हनुमानगढ़, अराई-अजमेर, बगरू-जयपुर, हिण्डोली-बूंदी, निवाई-टोंक, टोड़ाभीम-करौली, सावा-चित्तौड़गढ़, परबतसर-नागौर, समदड़ी-बाड़मेर एवं बोली, बामनवास-सवाईमाधोपुर में स्थित संस्थानों में विभिन्न संवर्गों पर कार्मिकों की नियुक्ति हो सकेगी। इन संस्थानों में लगभग 8 व्यवसाय (ट्रेड) एवं 16 यूनिट संचालित होंगी। गहलोत सरकार के इस फैसले से बड़ी युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

नवीन राजकीय आईटीआई (naveen rajkiya iti rajasthan) में अधीक्षक, समूह अनुदेशक, व्यवसाय अनुदेशक, इंजीनियर ड्राईंग अनुदेशक, विज्ञान अनुदेशक, कम्प्यूटर लैब अनुदेशक, एम्प्लायबिलिटी स्किल अनुदेशक, लिपिक ग्रेड-प्रथम, लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित विभिन्न पद सृजित होंगे।

इन क्षेत्रों के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार कर सकेंगे और विभिन्न कंपनियों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। विभिन्न जिलों में नवीन आईटीआई खोले जाने के लिए बजट घोषणा की थी। इन नवीन राजकीय आईटीआई के भवन निर्माण के लिए पूर्व में ही विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों को नियुक्त कर निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here