भगवान राम की अयोध्या हो गई कोरोना मुक्त !, डीएम ने दी ये बड़ी खुशखबरी

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलते जा रहे हैं. अभी 1,955 केस कोरोना के मिल चुके हैं. जिनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर वहीँ एक जिला है अयोध्या जहां पर इस समय कोरोना के एक भी मरीज नहीं है. यह बहुत बड़ी खबर है. भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिसे अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने खुद ट्वीट किया है. ' ग्राम सनेथू विकास खंड पूराबाजार की महिला जिनको दिनांक २३ अप्रैल २० को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उनकी दूसरी सैंपल SGPGI लखनऊ द्वारा नेगेटिव पाई गई है। इस समय ज़िले में कोई पॉज़िटिव केस नहीं है। ' बड़ी बात यह है कि अयोध्या की आबादी 24 लाख से अधिक है. यह बड़ा संकट था. मगर डीएम अनुज झा की बेहतर सूझबूझ से बड़ी सफलता मिली है.

0
1653
अयोध्या
अयोध्या का फोटो.

उत्तर प्रदेश में कोरोना (CORONA FREE UP ) का कहर जारी है. बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलते जा रहे हैं. अभी 1,955 केस कोरोना के मिल चुके हैं. जिनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर वहीँ एक जिला है अयोध्या (AYODHYA) जहां पर इस समय कोरोना के एक भी मरीज नहीं है!. यह बहुत बड़ी खबर है. भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिसे अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा (ANUJ JHA) ने खुद ट्वीट किया है. ‘ ग्राम सनेथू विकास खंड पूराबाजार की महिला जिनको दिनांक २३ अप्रैल २० को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उनकी दूसरी सैंपल SGPGI लखनऊ द्वारा नेगेटिव पाई गई है। इस समय ज़िले में कोई पॉज़िटिव केस नहीं है। ‘ बड़ी बात यह है कि अयोध्या जिले की आबादी 24 लाख से अधिक है.कोरोना से लड़ना इतना आसान नहीं था. मगर डीएम अनुज झा की बेहतर सूझबूझ से बड़ी सफलता मिल पाई है.

आतिफ रशीद की रसोई से महीने भर से हजारों लोगों को मिल रहा भोजन

अयोध्या के सांसद ने किया ट्वीट

अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने भी ये अपील की है. सभी अयोध्यावासियों को शुभकामनाएं। अयोध्या में कोरोना वायरस का आगमन ना हो इसलिये सभी अयोध्यावासियों से निवेदन है कि लॉकडाउन (LOCKDOWN) का अनुशासित ढंग से पालन करें व शासन-प्रशासन का सहयोग करें।

जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र

अयोध्या के डीएम लगातार काम कर रहे हैं

डीएम ट्वीटर पर लगातार काम कम रहे हैं. देखिये, पिछले दिनों उन्होंने खूब ट्वीट किये हैं. कुछ इस प्रकार हैं. पहला ट्वीट- इस समय रोज़ाना 166 टीमें ज़िला अयोध्या के विभिन्न ग्रामों में जाकर यह सुविधा प्रदान कर रही हैं। ग्राम पंचायत के अधिकारियों के द्वारा निरंतर समन्वय किया जा रहा है। 2 अप्रैल से 27 अप्रैल तक रु 1,92,19,423/- का आहरण ग्रामीणों के द्वारा किया जा चुका है। दूसरा ट्वीट -आसन्न गर्मी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान 18 बैटरी एवं इन्वर्टर डीलर्स को शटर बंद कर होम डिलिवरी के माध्यम से कार्य करने की अनुमति प्रदान की गयी है। समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।

 


Leave a Reply