बदलापुर में ‘बड़े’ बदलाव के लिए विधायक मिश्रा ने रेल मंत्री से की मुलाकात

विधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि मंत्री ने का पूर्ण आश्वासन है की जल्द शटल को रोका जाएगा। इससे क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

0
506
Ramesh Chandra Mishra - BADLAPUR
नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात करते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्रा।

  • बदलापुर विधान सभा सीट से भाजपा विधायक हैं रमेश चंद्र मिश्रा
  • इन मांगों के समाधान से मिलेगी राहत

पोल टॉक नेटवर्क | लखनऊ

जौनपुर (jaunpur ) जिले की बदलापुर विधान (badalapur ) सभा सीट से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा (Ramesh Chandra Mishra MLA ) ने शनिवार को नई दिल्ली (new delhi ) में रेल भवन (rail bhawan ) में रेल मंत्री (rail minister) अश्वनी वैष्णव जी मुलाकात की है. इस दौरान विधायक ने बदलापुर विधानसभा की रेलवे से जुडी कई प्रमुख माँगों को रखा। ये वो मांगें हैं जिनसे बदलापुर के विकास में चार चाँद लग जाएगा। इनसे यहां की जनता रोज दो चार हो रही है. आइये जाने हैं उन मांगों के बारे में।

1. श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन को रोकने के लिए मंत्री जी का पूर्ण आश्वासन ।
2. श्री कृष्णा नगर फ्लाईओवर को रेलवे वर्क्स प्रोग्राम में शामिल करते हुए सहभागिता पर सहमति।
3. औंका रेल फाटक व बछुवार रेल फाटक को खोलने।
4. सभी अन्डर पास पर बरसात में जमा हो रहे पानी

ऐसी अन्य समस्याओं से विधायक ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है। साथ ही साथ उचित कार्यवाही के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किये। जल्द ही सभी माँगों को पूर्ण करने की बात भी कही है। विधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि मंत्री  का पूर्ण आश्वासन है कि जल्द शटल को रोका जाएगा। इससे क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।


Leave a Reply