उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बदलापुर विधान सभा क्षेत्र है. जो वर्ष 2012 में अस्तित्व में आया. उसके पहले इसका कुछ भाग खुटहन और रारी में आता था. वर्ष 2012 में यहाँ से सपा के ओमप्रकाश दुबे (बाबा) ने चुनाव जीता था. 2017 के विधान सभा चुनाव में यहाँ समीकरण बदला और भाजपा के रमेश चन्द्र मिश्र ने बाजी मार ली. कोरोना महामारी में जौनपुर जिले के सभी विधायकों ने निधि से धन देने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा. जिसमें सबसे अधिक बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने 23 लाख रूपये दिया था. मगर अब विधायक फिर चर्चा में हैं. क्योंकि विधायक ने अब अपनी 23 लाख निधि को वापस मांग लिया है. बदलापुर के कई मुद्दों को लेकर पोल टॉक के एडिटर संतोष कुमार पाण्डेय ने MLA रमेश चन्द्र मिश्रा से टेलीफोनिक इंटरव्यू किया है. (इंटरव्यू को सुनने के लिए poll talk यू ट्यूब चैनेल पर भी जा करते हैं ).
सवाल : कोरोना महामारी के दौरान आप बदलापुर के लिए क्या कर रहे हैं ?
MLA रमेश चन्द्र मिश्रा : देखिये, बदलापुर में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक सभी जरूरतमंद को राशन दिया. एक-एक जरुतमंद का हम ध्यान रख रहे हैं. सभी को 15 अप्रैल से 26 तक राशन दे रहे हैं. फिर 1 मई से गेहूं और चावल के साथ एक किलो दाल भी देंगे. हम लोग बदलापुर में लंगर भी चलाये हुए हैं. सरकार खुद सामुदायिक किचेन चला रही है. जिसमें रोज 200 से 250 लोग रोज खाना खा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति भूखा है जिसके पास कोई विकल्प नहीं है. जो क्षेत्र के मुशहर और धरिकार (जो गरीब है) हैं उनके लिए अलग से राशन दे रहे हैं. गरीबों को तीन महीने का गैस सिलेंडर निःशुल्क मिल रही है.
जौनपुर में कोई परेशानी न आये इसके लिये 5 साल की सांसद निधि देने को तैयार : MP श्याम सिंह यादव
सवाल : मध्यम्वर्गीय परिवारों के लिए आप क्या कर रहे हैं ?
MLA रमेश चन्द्र मिश्रा : बदलापुर क्षेत्र में सभी मध्यम्वर्गीय परिवारों को (जरूरतमदों) भोजन देने की व्यवस्था हो रही है. मोदी अन्न बैंक बनाया गया है. जो बदलापुर से संचालित हो रहा है. मोदी अन्न बैंक के माध्यम से सवर्ण लोगों को भोजन दिया जायेगा. जिन्हें हम लोगों ने चिह्नित कर लिया गया है. आज उस बैंक (मोदी अन्न बैंक) हम उद्घाटन करने जा रहे हैं. उसके माध्यम से सभी को मदद मिल रही है. बदलापुर क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोयेगा.
सवाल : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विधायक निधि से 23 लाख रूपये देने के बाद अब उसे वापस क्यों ले रहे हैं ?
MLA रमेश चन्द्र मिश्रा : देखिये, बदलापुर के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ. लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ. और मैंने 24 मार्च को ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे एक वर्ष की विधायक निधि का इस्तेमाल करने के लिए लिखा था. 26 मार्च को ही मुझे मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा पोर्टल पर जानकारी मिली की इस प्रपोजल को आगे बढ़ा दिया गया है. जब इसमें देरी होने लगी तो मैंने प्रशासन को पत्र लिखा कि बदलापुर की जरुरत के हिसाब 23 लाख रूपये मेरी विधायक निधि से ले लिया जाय. दरअसल, सरकार द्वारा यह पैसा खर्च करना है. बदलापुर अस्पताल में दो आईसीयू के लिए व्यवस्था करने की बात थी. इसी बीच 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया कि विधायकों की एक साल की पूरी विकास निधि (3 करोड़) कोविड-19 में खर्च की जाएगी. तो मैंने जो प्रस्ताव 24 मार्च को सीएम को भेजा था उसे मुख्यमंत्री ने पास कर दिया. इसी के बाद मैंने 7 अप्रैल को जौनपुर के मुख्यविकास अधिकारी को पत्र लिखा कि मेरे द्वारा जो पूर्व में 23 लाख रूपये राशि का प्रस्ताव दिया गया था उसे निरस्त कर दिया जाय. ताकि बची हुई धनराशी (23 लाख रुपये ) का भविष्य में आकस्मिक आवश्यकताओं जैसे, इलाज, पेयजल, विधुतकरण एवं छोटे छोटे सम्पर्क मार्ग पर अवमुक्त करने का प्रस्ताव दिया जा सके. इस बात को मैं फिर दोहरा रहा हूँ जब 3 करोड़ रूपये देने का प्रस्ताव मैंने पहले दिया और पास हो गया तो अब 23 लाख रूपये की कोई जरूरत नहीं है.
सवाल : लेदुका बाजार, मई, बटाऊवीर, धनियामऊ, घनश्यामपुर, सिंगामाऊ जैसी बड़ी बाजारें बंद है. लॉकडाउन खुलने के बाद इनके लिए आप क्या करेंगे ?
MLA रमेश चन्द्र मिश्रा : बाजार खुलने का बाद हमने योजना बनाई है. सरकार लगातार इसपर काम कर रही है. हर बातों पर हम नजर रख रहे हैं. दुकाने खुलेंगी उस दौरान हम उन मुद्दों का सामना करेंगे. किसी को कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसपर काम हो रहा है. इन सभी बाजारों के लोगो के हम लोग संपर्क में हैं.
कोरोना महामारी में सरकार के हर सकारात्मक कार्य के साथ मजबूती से खड़ी है बसपा : सांसद रितेश पांडेय
सवाल : बदलापुर के लोगों से कैसे आप मिल पा रहे हैं ?
MLA रमेश चन्द्र मिश्रा : बदलापुर में सभी से हम सम्पर्क में हैं. लगातार फेसबुक और सोशल मीडिया पर लोगों की बातें सुन रहे हैं. और उनका जवाब भी दे रहे हैं. यहाँ फसलों को ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है. इलसिए थोड़ी राहत है. मैं अपने क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रहा हूँ. किसी को कोई परेशानी नहीं आने दूंगा. हम कोरोना की लड़ाई में जीतेंगे. हमारा क्षेत्र भी जीतेगा.
इंटरव्यू के लिये पोल टॉक/PollTalk का धन्यवाद.