कोरोना महामारी (CORONA VIRUS) में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार इन दिनों लगातार काम कर रही है. लेकिन वहीँ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के द्वारका विधान सभा-2020 के प्रत्याशी रहे बलजीत सिंह यादव ने केजरीवाल की सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और मजदूरों के लिये राशन बड़ी परेशानी बन रही है. इन्ही सभी मुद्दों को लेकर अपनी बात पोलटॉक से साझा की किया है. पढ़िए पूरी बातचीत !
आतिफ रशीद की रसोई से महीने भर से हजारों लोगों को मिल रहा भोजन
दिल्ली में केजरीवाल की सरकार लॉक डाउन में बेहतर काम करने का दवा कर रही है मगर ऐसा कुछ दिख नहीं रही रहा है. दक्षिणी दिल्ली लोक सभाक्षेत्र के कई इलाकों में सरकार काम नहीं कर पा रही है. बलजीत सिंह यादव का कहना है कि मैं, खुद कई इलाकों में गया था. अपने लोगों से बात किया है. जिन्हें सुचारू रूप से न तो भोजन मिल पा रहा है और न भी राशन की व्यवस्था है.
लॉकडाउन : जयपुर में प्रशासन ने 400 पैकेट राशन का वितरण नहीं करने दिया : BJP सांसद
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में सरकार कमजोर दिख रही
दक्षिणी के सांसद भाजपा के हैं. बलजीत यादव का आरोप है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर सांसद के पास लोग जाते हैं. जब कोरोना महामारी का समय चल रहा है तो सभी दल के लोगों को बेहतर तरीके से सामने आना चाहिए. जैसे हमारी पार्टी राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) लगातार लोगों के बीच में काम कर रही है. हम लोगों दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के इलाके में लगातार काम कर रहे हैं.
LOCKDOWN : ‘लालू की रसोई’ से बिहार में सैकड़ों लोगों को मिल रही वेज बिरियानी
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर करना होगा बड़ा काम
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार को लगातार काम करना होगा. इसको लेकर सरकार अभी कमजोर दिख रही है. जिस बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उस तुलना में अभी व्यवस्था कम है. प्राइवेट स्कूल के मालिकों को भी फीस को लेकर थोड़ा ध्यान होगा. दिल्ली में रह रहे मजदूर और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिल सके.
पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !
लॉकडाउन के बाद दिल्ली की चुनौती बढ़ेगी
बलजीत यादव का कहना है कि दिल्ली में लॉकडाउन के बाद स्थिति पर भी सरकार को ध्यान देना होगा. मजदूरों की समस्या और परेशानी को भी ध्यान रखना होगा. हम लोग जो देख रहे हैं उससे तो यही लग और दिख रहा है कि आने वाले दिनों में अगर सरकार ने सही और ठोस कदम नहीं उठाया तो मुश्किल बढ़ेगी.
पालघर : 101 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, गृह मंत्री ने दिए जाँच के आदेश
{ बातचीत करने के लिए धन्यवाद !}