तीन मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुंबई के बांद्रा (MUMBAI BANDRA) रेलवे स्टेशन पर हजार लोग सड़क पर उतर गए हैं. उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. भारत में कुल 10 हजार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. बांद्रा रेलवे स्टेशन पर से भीड़ को पुलिस ने हटा दिया है. सभी अपने घर की और चले गए हैं.
भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर मायावती ने की ये बड़ी अपील
वहीं इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने कहा कि वो शाम 8 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। वहीँ इस मामले को लेकर राजनीति होना शुरू हो गई है. जबकि कोरोना मामले को लेकर महाराष्ट्र सबसे आगे है. यहाँ पर सबसे अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार का कहना है कि लोग अपने घरों को जाना चाह रहे है. उनके पास खाने को है. केंद्र सरकार को सहयोग न करने का आरोप लगा रही है.
https://twitter.com/CMOMaharashtra/status/1250VC%20X%20044183500345351
LOCKDOWN : मध्यमवर्गीय परिवार के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही, सबको साथ लेकर चले : सुरेन्द्र राजपूत
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन लोगों को भोजन नहीं चाहिए। इन्हें बस घर जाना है. जैसा हालात सूरत में था वैसा ही यहाँ पर हुआ है. यहाँ लोग रुकना नही चाहते हैं। वहीँ भाजपा के नेता प्रेम शुक्ला का कहना है कि ये सब साजिश है. सरकार फेल हुई है. भाजपा सरकार को दोषी साबित कर रही है. सरकार पर ठिकरा फोड़ रहे हैं.
The current situation at Bandra Station, now dispersed or even the rioting in Surat is a result of the Union Govt not being able to take a call on arranging a way back home for migrant labour. They don’t want food or shelter, they want to go back home
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 14, 2020
राज्य में कोरोना के कुल 2334 मरीज सामने आए हैं। इसमें से 217 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना के चलते 160 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।