जयपुर में 500 से अधिक लोगों ने लिए ब्यूटी और हेयर स्टाइल के टिप्स

सहआयोजक रमीज शेख ने बताया कि सेमिनार में दिल्ली से विख्यात हेयर स्टाइलिश अरविंद और जयपुर की प्रसिद्ध मेक अप आर्टिस्ट तमन्ना ने लाइव ब्राइडल और ट्रेडिशनल लुक का मेक अप किया।

0
725
एक दिवसीय हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार आयोजित .
एक दिवसीय हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार आयोजित .
  • प्रसिद्ध मेक अप आर्टिस्ट तमन्ना ने लाइव ब्राइडल और ट्रेडिशनल लुक का मेक अप किया
  • कृषि अनुसंधान केंद्र संस्थान के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

शुक्रवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र संस्थान के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार आयोजित हुआ। यह सेमिनार शुभारंभ फैशन एंड ब्यूटी स्किल डवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। फाउंडेशन के नवनीत ओझा ने बताया कि सेमिनार में पूरे राजस्थान से 500 से अधिक ब्यूटीशियन ने भाग लिया।

हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार आयोजित.
हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार आयोजित.

सहआयोजक रमीज शेख ने बताया कि सेमिनार में दिल्ली से विख्यात हेयर स्टाइलिश अरविंद और जयपुर की प्रसिद्ध मेक अप आर्टिस्ट तमन्ना ने लाइव ब्राइडल और ट्रेडिशनल लुक का मेक अप किया। कार्यक्रम में अतिथि राजेंद्र प्रसाद मंडिया, रविंद्र हरसोलिया,रोहित मुद्गल, मनोज सहारण और राहुल बजाज ने भी शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here