- प्रसिद्ध मेक अप आर्टिस्ट तमन्ना ने लाइव ब्राइडल और ट्रेडिशनल लुक का मेक अप किया
- कृषि अनुसंधान केंद्र संस्थान के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
शुक्रवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र संस्थान के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय हेयर स्टाइल और मेकअप का सेमिनार आयोजित हुआ। यह सेमिनार शुभारंभ फैशन एंड ब्यूटी स्किल डवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। फाउंडेशन के नवनीत ओझा ने बताया कि सेमिनार में पूरे राजस्थान से 500 से अधिक ब्यूटीशियन ने भाग लिया।
सहआयोजक रमीज शेख ने बताया कि सेमिनार में दिल्ली से विख्यात हेयर स्टाइलिश अरविंद और जयपुर की प्रसिद्ध मेक अप आर्टिस्ट तमन्ना ने लाइव ब्राइडल और ट्रेडिशनल लुक का मेक अप किया। कार्यक्रम में अतिथि राजेंद्र प्रसाद मंडिया, रविंद्र हरसोलिया,रोहित मुद्गल, मनोज सहारण और राहुल बजाज ने भी शिरकत की।