BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर राजस्थान भाजपा में ऐसी हैं तैयारी, ये है इतिहास

वहीं राजस्थान में जयपुर से लेकर सभी जिलों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और सभी जिलों में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी l

0
1004
डॉ. सतीश पूनियां, भाजपा अध्यक्ष, राजस्थान
डॉ. सतीश पूनियां, भाजपा अध्यक्ष, राजस्थान
  • 6 अप्रैल को जयपुर से लेकर पूरे राजस्थान में निकलेंगी शोभायात्राएं
  • पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को प्रदेश के सभी जिलों और शक्ति केंद्रों पर सुनेंगे कार्यकर्ता

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के स्थापना दिवस पर कल 6 अप्रैल को पूरे देश-प्रदेश में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी जिलों में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी l वहीं राजस्थान में जयपुर से लेकर सभी जिलों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और सभी जिलों में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी l

इस अवसर पर सुबह 09:15 बजे जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित प्रदेश के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे l इसके बाद डॉ. पूनियां जयपुर के गोकुलपुरा मंडल (झोटवाड़ा) और आमेर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रमों में शामिल होंगेl

वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 6 अप्रैल सुबह 08 बजे जयपुर स्थित जनसंवाद केंद्र पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के करणी विहार मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। डॉ. पूनियां ने प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पूर्व मेयर शील धाबाई, करणी विहार मंडल अध्यक्ष अनुभव शर्मा की मौजूदगी में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 329 के पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी ली है l

ऐसा हुआ था बीजेपी का जन्म

भाजपा (bjp) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी (lal krishna advani ) के अनुसार, ‘दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 5-6 अप्रैल, 1980 के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में 3,500 से अधिक प्रतिनिधि एकत्र हुए और 6 अप्रैल को एक नए राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठन की घोषणा की गई। अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष चुना गया। मुझे सिकंदरबख्त और सूरजभान के साथ महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या नई पार्टी जनसंघ को फिर से ज़िंदा करेगी? अटल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्पष्ट रूप से इस कयास को नकार दिया। उन्होंने कहा, नहीं हम वापस नहीं जाएंगे।’

उसके बाद से भाजपा की केंद्र में कई बार सरकार बनी और लगातार सरकार चल रही है. कई राज्यों में भाजपा की सरकार चल रही है। भाजपा अब 42 साल की हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here