Bihar Assembly election 2020 : मुजफ्फरपुर विस सीट पर इसलिए भाजपा रहेगी फायदे में !

बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly election 2020 ) का चुनाव 2020 में होना है. ऐसे में इस बार फिर सटीक और सही जानकारी देने के लिए पोलटॉक  (POLL TALK ) ने आपके लिए सीटवार जानकारी और रुझान देने को ठाना है. सबसे पहले मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट की जानकारी दी जा रही है. अभी मुजफ्फरपुर विधान सभा सीट पर भाजपा का कब्ज़ा है. नितीश सरकार में नगर विकास कैबिनेट मंत्री भी हैं.

0
933
muzaffarpur
muzaffarpur

  • सुरेश शर्मा यहाँ से लगातार दो बार से भाजपा के टिकेट पर चुनाव जीत रहे
  • बेहतर विकल्प न होने से लोग पुराने को ही आगे बढाना चाहते हैं 

संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक

बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly election 2020 ) का चुनाव 2020 में होना है. ऐसे में इस बार फिर सटीक और सही जानकारी देने के लिए पोलटॉक  (POLL TALK ) ने आपके लिए सीटवार जानकारी और रुझान देने को ठाना है. सबसे पहले मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट की जानकारी दी जा रही है. अभी मुजफ्फरपुर विधान सभा सीट पर भाजपा का कब्ज़ा है. नितीश सरकार में नगर विकास कैबिनेट मंत्री भी हैं.

सुरेश शर्मा (SURESH SHARMA ) यहाँ से लगातार दो बार से भाजपा के टिकेट पर चुनाव जीत रहे हैं. इस बार भी वो चुनाव मैदान में रहेंगे (ऐसा सूत्र बता रहे हैं) सुरेश शर्मा को वर्ष 2010 में 72301 वोट मिले थे और लोजपा के मोहम्मद जमाल को मात्र 25862 वोट मिला  . बड़े वोटों के अंतर से चुनाव उन्होंने जीत लिया था. लेकिन वर्ष 2015 में जब सुरेश शर्मा के सामने जदयू ने अपना प्रत्याशी उतार दिया तो सुरेश को 95594 वोट मिल गये और जदयू के बिजेंद्र चौधरी को मात्र 65855 वोट मिला.

जबकि इस बार भाजपा के लिए मुसीबत यह थी कि उनके सामने जदयू और राजद का संयुक्त प्रत्याशी मैदान में था. इसके पहले सुरेश शर्मा को विजेंद्र चौधरी दो बार लगातार चुनाव हरा चुके थे. इस सीट से विजेंद्र चौधरी चार बार लगातार विधायक रह चुके हैं.

भाजपा का बढ़ता गया ग्राफ

मुजफ्फरपुर में हर चुनाव में भाजपा का मत-प्रतिशत बढता ही गया. यह जिला जातीय आधार पर भूमिहारों का गढ़ है. ऐसे में यहाँ इनकी चलती है. नगर विकास मंत्री ने कुछ ख़ास काम भले ही नहीं किया है लेकिन अभी भी उनका टेम्पो हाई है. लोकसभा चुनाव में भी यहाँ भाजपा को वोट में फायदा हुआ था.

कुल वोटर्स : मुजफ्फरपुर विधान सभा सीट पर कुल 2,68,689 वोटर हैं. पुरुष 1,45,996 और महिला 1,22,679 वोटर्स हैं.

रुझान : पोलटॉक ने इस विधान सभा सीट के कुछ युवाओं और बुजुर्गों और महिलाओं से बात किया है. लोगों का कहना है कि विकल्प नहीं है. इसलिए जो चल रहा है उसी को आगे बढ़ाएंगे. मतलब बीजेपी का मामला ठीक है.

एक नजर : किस दल को कब मिली जीत : भाजपा – दो बार, राजद– एक बार, कांग्रेस -5 बार और निर्दलीय को दो बार और कम्युनिस्ट पार्टी को दो बार जीत मिल चुकी है.

प्रमुख स्थानीय समस्या : खुली नालियां, ट्रैफिक जाम , हमेशा लगते मच्छर और सफाई.

नोट : यह किसी दल द्वारा प्रायोजित नहीं है. अभी महागठबंधन के प्रत्याशी जब घोषित होंगे तब स्थिति कुछ और होगी.

सम्पर्क कर सकते हैं : 8225922565


Leave a Reply