
- पूर्णिया जिले की रुपौली विधान सभा सीट से संजीव ने ठोकी ताल
- सीएम कैंडिडेट के लिए बने हुए हैं चर्चा में, पटना में लगी होर्डिंग
पोल टॉक नेटवर्क | पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (BiharElections2020) को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी चढ़ गई है. सभी अपने-अपने टिकट और जीत के दावे में लगे हुए है. लेकिन वहीँ संजीव कुमार सिंह है जो अपने को कांग्रेस (congress) पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेट के लिए घोषणा कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम कैंडिडेट के नाम पर अपनी होर्डिंग और पोस्टर भी पटना में लगवा दिया है. पोलटॉक से टेलीफोनिक बातचीत में संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कांग्रेस हाईकमान मतलब सोनिया गाँधी से भी अनुमति मिल चुकी है. पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट से टिकट मिलने की बात फाइनल हो चुकी है. जल्द नाम की घोषणा हो जायेगी।

अतीत के पन्नों से : राजेंद्र प्रसाद और सर्वपल्ली की अद्भुत कहानी ! जिसे आप ने कभी नहीं पढ़ा होगा
महागठबंधन की तरफ से रुपौली विधान सभा सीट कांग्रेस की तरफ आएगी। संजीव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस का ही नेता बनेगा। इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. पूर्णिया में जदयू और अन्य दलों को इस बार कांग्रेस कड़ी टक्कर देगी। हमने (संजीव ) कई सालों से इस सीट पर मेहनत की है. इसलिए इस सीट पर मेरी (संजीव ) जीत होगी।
क्या ये भोजपुरी स्टार बिहार चुनाव में लगा पाएंगे जीत का ‘तड़का’
वर्ष 2015 में महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे में रुपौली विधान सभा सीट जदयू के खाते में आई थी. इस सीट से बीमा भारती ने चुनाव जीत लिया था। लेकिन संजीव का कहना है कि इस बार कांग्रेस को जीत मिलेगी। इस सीट पर 1985 में कांग्रेस के दिनेश कुमार सिंह ने चुनाव जीता था उसके बाद से कांग्रेस यहां जीत नहीं पाई.
राजस्थान के ऐसे पांच मुख्यमंत्री जो ज़िंदा तो नहीं है मगर हमेशा चर्चाओं में ‘ज़िंदा’ रहते है
वही संजीव का कहना है कि उन्हें इस बार कांग्रेस मैदान में उतार देगी और जीत भी हो जायेगी। ऐसा संजीव सिंह का अपना दावा है. संजीव कांग्रेस में कई राज्यों मे चुनाव के दौरान जाते रहे हैं. युवाओं को रोजगार और शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने की प्राथमिकता रहेगी.
इन पांच सांसदों ने जीत लिया जनता का ‘दिल’ और बना दिया बड़ा रिकॉर्ड