- वैशाली जिले में कुल 8 विधानसभा की सीटें हैं
- हाजीपुर पर भाजपा और लालगंज पर जदयू है मजबूत
संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक
बिहार में विधान सभा ( Bihar Assembly election 2020) का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी दल तैयारी में लगे हैं. इसी कड़ी में पोलटॉक हर जिले वार आपको पूरी जानकारी दे रहा है. वैशाली जिले में कौन किसपर भारी पड़ेगा इसकी पूरी कहानी जानिए. वैशाली में कुल 8 विधान सभा की सीटें हैं. रोचक बात यह है कि इसी जिले की दो विधान सभा सीटों से लालू यादव के दोनों बेटे विधायक हैं. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का चुनावी भविष्य इस बार दांव पर लगा है. इस जिले की दो विधान सभा की सीटें सुरक्षित भी हैं.
भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को क्यों बनाया बिहार चुनाव का प्रभारी !
1. हाजीपुर में भाजपा का पलड़ा भारी
हाजीपुर (HAJIPUR VIDHAN SABHA SEAT) विधान सभा सीट पर 6 बार से लगातार भाजपा का कब्जा है. वर्तमान गृहराज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने इस सीट पर भाजपा का झंडा बुलंद किया. उसके बाद वो लोकसभा सदस्य बन गये और इस सीटपर भाजपा के अवधेश सिंह भाजपा से विधायक हैं. इस सीट पर भाजपा को लोजपा और कांग्रेस कड़ी टक्कर देती है. अगर इस बार जदयू, लोजपा और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा की जीत तय है. अगर कुछ इधर उधर बदलाव होता है तो बदलाव हो सकता है.
महुआ सीट पर क्या सच में कोई तेजप्रताप यादव को टक्कर दे पाएगा ?
यह है अंकीय गणित
पुरुष : 175553
महिलाएं : 151486
थर्ड जेंडर : 19
नोट : इस सीट पर कभी आरजेडी (RJD) का खाता नहीं खुला. भाजपा मजबूती से डटी हुई है. रुझान भाजपा की तरफ है
राजस्थान के सभी जिलों में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
2. लालगंज सीट पर लोजपा और जदयू मजबूत
लालगंज विधान सभा सीट पर भाजपा का कभी खाता नहीं खुला है. यहाँ पर जदयू और लोजपा का जलवा कायम रहा. राजद भी इस सीट पर कभी चुनाव नहीं जीत पाई है. इसलिए यहाँ पर अभी भी लोजपा और जदयू का पलड़ा भारी रहा है. चुनौती राजद के लिए बड़ी है. विजय कुमार शुक्ला इस सीट से लगातार तीन बार विधायक बन चुके हैं.
यह है अंकीय गणित
पुरुष : 173711
महिलाएं : 149593
थर्ड जेंडर : 09
पीएम बनते-बनते रह गये थे प्रणब दा ! बना लिए थे अलग दल ! बाद में राष्ट्रपति बने ! बड़ी रोचक है कहानी !