भाजपा विधायक ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की भी लिस्ट जारी करने की मांग की

उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस (uppolice) खूब चर्चा में है. क्योंकि, पुलिस ने एक बड़े गैंगस्ट का एनकाउंटर कर दिया है. इसी बीच बरेली के बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल (rajesh mishra bjp pappu bhartaul )  ने पुलिस में कुख्यात टॉप-10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने डीआईजी (dig) को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वेश्यावृत्ति, अवैध खनन, शराब और सट्टा, जुआ तमाम गलत कामों को करवा रहे पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई की जाए.

0
1642
राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल.
राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल.

  • बरेली के बिथरी चैनपुर के विधायक हैं राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल
  • बरेली के टॉप-10 कुख्यात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक

उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस (uppolice) खूब चर्चा में है. क्योंकि, पुलिस ने एक बड़े गैंगस्ट का एनकाउंटर कर दिया है. इसी बीच बरेली के बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल (rajesh mishra bjp pappu bhartaul )  ने पुलिस में कुख्यात टॉप-10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने डीआईजी (dig) को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वेश्यावृत्ति, अवैध खनन, शराब और सट्टा, जुआ तमाम गलत कामों को करवा रहे पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई की जाए.

विधायक राजेश मिश्रा का कहना है कि हमारे पास क्षेत्र के लोग आते हैं और पुलिसकर्मियों की शिकायत भी करते हैं. मेरा कहना है कि अच्छे पुलिसकर्मियों के कामों को ये बेकार पुलिस वाले दाग लगा रहे हैं. इसलिए हमने इनपर कार्रवाई की मांग की है. डीआईजी बरेली को हमने पत्र लिखा है. और डीआइजी ने कार्रवाई की बात कही है. खराब पुलिस वाले सरकार को बदनाम कर रहे हैं. इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बगैर पुलिस की मिलीभगत के कोई संगठित अपराध नहीं हो सकता।

डीआईजी राजेश पांडेय से जब पोलटॉक के एडिटर ने बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं. और हमने बरेली मंडल के सभी जिलों के एसपी को पत्र भेज दिया है. जल्द ही इस पर कुछ सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे. वैसे भी पुलिस पहले से भी इस कार्य को करती रही है. यह सब पुलिसिंग का हिस्सा है. जो हम करते रहे हैं.

पुलिस को लेकर विधायक की यह तत्परता कई सारे सवाल खड़े कर रहा है. अभी तक उन्होंने ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया. अचानक जब पुलिस चर्चा में है तो ऐसी मांग पर लोग चर्चा कर रहे हैं. मगर विधायक इसे अपनी प्रमुख मांग बता रहे हैं.


Leave a Reply