Badlapur: बदलापुर को जिला बनाने के लिए BJP विधायक रमेश मिश्रा CM YOGI से मिले, इन मुद्दों पर चर्चा

भाजपा के लगातार दूसरी बार विधायक बने रमेश मिश्रा (MLA RAMESH MISHRA ) ने बदलापुर को जिला बनाने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Cm Yogi Adityanath) के सामने रखा है.

0
720
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलकात करते हुए विधायक रमेश मिश्रा .
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलकात करते हुए विधायक रमेश मिश्रा .

  • भाजपा को लगातार दूसरी बार मिली बदलापुर में जीत
  • रमेश मिश्रा ने अपने काम के दम पर तोड़ा जातिगत समीकरण

पोल टॉक नेटवर्क | जौनपुर

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय (NIKAY CHUNAV UP 2022) के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों अपने अपने दांव पर लगे हैं. वहीं जौनपुर जिले की बदलापुर विधान सभा (BADLAPUR VIDHAN SABHA) से भाजपा के लगातार दूसरी बार विधायक बने रमेश मिश्रा (MLA RAMESH MISHRA ) ने बदलापुर को जिला बनाने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Cm Yogi Adityanath) के सामने रखा है. इतना ही नहीं बदलापुर से जुडी कई और मांगे हैं जिनपर उन्होंने सीएम के सामने रखी है. विधायक के अनुसार ये बदलापुर की प्रमुख मांगें हैं आइये जानिए उन प्रमुख मांगों को जिनपर चर्चा जारी है।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बदलापुर विधानसभा की प्रमुख मांगों पर हुई चर्चा.

1. बदलापुर को जिला बनाये जाने।
2. सिंगरामऊ को ब्लाक बनाये जाने।
3. महराजगंज को नगर पंचायत बनाये जाने।
4. ग्राम बछुवार में औद्योगिक केंद्र की स्थापना किये जाने।
5. छुटे हुए ग्रामों की चकबंदी कराने।
6. फायर स्टेशन, आईटीआई, रोडवेज के जल्द संचालन कराये जाने।
7. नगर पंचायत बदलापुर का विस्तार किये जाने।
8. बक्सा-तेजीबाज़ार-लोहिन्दा मार्ग का निर्माण कराये जाने के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को मिलकर अवगत कराया।

बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री की तरफ से जल्द ही इन सभी समस्याओं निस्तारण करने का आश्वासन मिला है.


Leave a Reply