- कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय (88) का खपरैल का मकान बारिश में ढह गया
- पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के रहे बहुत करीबी, मगर एक अदद मकान भी नहीं बना सके
संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक
राजनीति में अगर अरबपति और खरबपति विधायक और सांसद हैं तो कई ‘फ़कीर’ भी है. कुछ के जीवन में उसूल और सिद्धांत ही सब कुछ होता है और कुछ के जीवन में धन की वरीयता ज्यादा रहती है. भले ही उनकी आर्थिक हालत ठीक न हो. ऐसी ही कुछ कहानी है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मानीराम विधान सभा के पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय (exmla haridwar pandey ) की. जिनके पास एक अदद पक्का मकान भी नहीं है. और वर्ष 1980-85 तक कांग्रेस के विधायक रहे. इतना ही नहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के ये बहुत करीबी रहे. भारत के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी तक को करीब से जानते हैं. उनके चुनाव प्रचार तक कर चुके हैं. लेकिन इन्होने बस संगठन के लिए काम किया. जबकि इन्हें कई बार बेहतर अवसर मिले लेकिन इन्होने संगठन में ही काम किया. पोलटॉक को दिए ख़ास इंटरव्यू में हरिद्वार पाण्डेय ने पूरी कहानी बताई है. इन्हें 1980 में 13 हजार वोट मिले थे. इन्होने पढ़ाई लिखाई थोड़ी कम क्योंकि इनके दिमाग में था कि कहीं नौकरी न करनी पड़ जाय.
भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मदद को बढाया हाथ…
पोलटॉक से बातचीत (टेलीफोनिक ) में भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे समाज के लोगों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसी के तहत देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर के मानीराम के पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय से जाकर उनका हालचाल लिया. साथ ही उन्हें मकान निर्माण के लिए 1 लाख रूपये की नकद धनराशि भी दिए. उनका कहना है कि जिससे आज से ही इनके मकान का निर्माण कार्य शुरू हो सके. और मेरी (देवेन्द्र प्रताप सिंह ) सभी नेताओं से अपील है अपने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हरिद्वार पाण्डेय की मदद में एकजुटता दिखाएं.
एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के सराहनीय कदम की लोग चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, देवेन्द्र प्रताप सिंह अपनी बेबाकी और कार्यों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. ये सच्चाई के लिए सवाल करने से पीछे नहीं हटते हैं. और यहाँ भी इन्होंने सराहनीय कार्य किया है. official zlibrary domain . Find free books
पोलटॉक की न्यूज का असर
शुक्रवार को जैसे ही पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय का इंटरव्यू पोलटॉक में पब्लिश हुआ. लोग मदद की बात करने लगे. आने वाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में लोग मदद करने की बात कर रहे हैं.
ये है मामला
दरअसल, बीते रविवार की रात तेज बारिश की होने की वजह से पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय का खपरैल का मकान गिर गया था. जिससे पूरा परिवार खपरैल के मकान के बरामदे में रहने को मजबूर है.