- कांतिलाल आहारी को बनाया गया भाजपा यूथ का प्रदेश उपाध्यक्ष
- लिस्ट में 39 नामों को मिली जगह, उपचुनाव से पहले की तैयारी
संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक
राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा (bjp youth rajasthan full) ने अपने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है। कांतिलाल आहारी, शिवांगी कानावत, नरेंद्र पिलानिया, अनंत विश्नोई, विशाल पार्थ, विपुल शर्मा, अर्जुन यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
महामंत्री के रूप में चंद्रवीर सिंह, राजकुमार बिनवाल को महामंत्री बनाया गया है. प्रदेश मंत्री अभय गुर्जर, जीतेन्द्र सिंह राठौर, रामेश्वर छाबा, मनीष प्रजापति, रामकेश मीणा, रजनीश कसवा, विनोद सिंह को बनाया गया है. प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में स्वरूप महेश्वरी, लोकेश चाहर, सुमित अग्रवाल, सह कार्यालय मंत्री के रूप में अमित भारद्वाज, मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा मीडिया, सह प्रभारी तुषार जाजुन्दा को बनाया गया है.
सदस्य के रूप में राजू धैतरवाल, राजपाल चौधरी, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, रंजीत कनछावा, जितेंद्र शेखावत, वरुण नाडिया, दिलीप राजपुरोहित, नेहा अवस्थी, जयंत यादव, कपिल मेहता, मनोज तिवारी, दिनेश निमामा, जय सिंह शेखावत, शुभम मीना, सौरव फौजदार, उपेंद्र कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने यह लिस्ट जारी की है . पार्टी की तरफ से बताया गया है कि यह सब प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के द्वारा हुआ है .
प्रदेश में होने वाले चार सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा तैयारी में है. उपचुनाव से पहले पार्टी युवाओं को जिम्मेदारी देकर यह दिखाना चाहती है कि पार्टी अब लड़ाई के लिए तैयार है. अब इसके लिए पार्टी ने कमर कस ली है. मतलब, उपचुनाव जीतने के लिए ठोस तैयारी है. इसके लिए पार्टी ने सन्गठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस के लिए चुनौती तैयार करने में भाजपा आगे बढ़ रही है. लेकिन उसके लिए कांग्रेस भी दूसरी तरफ तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा ने भी गुटबाजी को नकारते हुए यह कार्य किया है. सूत्रों की माने तो भाजपा आक्राम मूड में जा रही है.