BPSC Headmaster Prelims Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने अपनी वेबसाइट पर बीपीएससी हेड मास्टर प्रीलिम्स परीक्षा 2022 (BPSC Headmaster Prelims Exam 2022) की परीक्षा तिथि के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी हेड मास्टर प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया था, वे सभी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य शिक्षा विभाग के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेडमास्टर पद को लेकर एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। हाल में जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए हेडमास्टर भर्ती लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) 31 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
बीपीएससी हेड मास्टर प्रारंभिक परीक्षा 2022 तिथि सूचना कैसे डाउनलोड करें?
- बीपीएससी हेडमास्टर प्रीलिम्स एग्जाम डेट चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in जाएं।
- नोटिस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ‘’ ‘Date of Commencement of Headmaster in Senior Secondary Schools Written (Objective) Competitive Examination. (Advt. No. 02/2022)
- एक पीडीएफ खोली जाएगी।
- बीपीएससी हेड मास्टर प्रारंभिक परीक्षा 2022 तिथि सूचना डाउनलोड करें।
- इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
बता दें बीपीएससी हेडमास्टर प्रीलिम्स लिखित परीक्षा का कुल समय 120 मिनट होगा। अभ्यर्थी को 120 मिनट के अंदर 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। अभ्यर्थियों को उत्तर देते समय इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि वह उसी प्रश्न का उत्तर दें जो उन्हें पूर्ण रूप से आता हो। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।