Home अंदर की बात महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने CM योगी को पालघर की घटना का याद दिलाया, कहा-उम्मीद है कि वैसी ही कार्रवाई होगी

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने CM योगी को पालघर की घटना का याद दिलाया, कहा-उम्मीद है कि वैसी ही कार्रवाई होगी

0
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने CM योगी को पालघर की घटना का याद दिलाया, कहा-उम्मीद है कि वैसी ही कार्रवाई होगी
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम योगी आदित्यनाथ !

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो साधुओं की हत्या हो गई है. जिसको लेकर अब बवाल चल रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी से फोन पर बात की है. उन्होंने इसपर शोक जताया है. शिवसेना की उपनेता और राज्य सभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है कि ‘महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे जी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से फ़ोन पर बात कर के, साधुओं की हुई निर्मम हत्या पर शोक जताया और इस अमानवीय घटना के पीछे जो गुनहेगार हैं उनपर सख़्त कारवाई करने की सलाह दी।’ उन्होंने यह भी लिखा है कि ‘बहुत सारी आवाज़ें जों कुछ दिन पहले बहुत बुलंद थी और इंसाफ़ की माँग कर रहीं थी, श्राप दे रहीं थी, इस्तीफ़ा माँग रहीं थी, आज एक दम से शांत हो गयी हैं। तबियत शायद ख़राब हो गयी है या फिर मूँह पर ताला लग गया है, या शायद आज की ख़बर से अनजान हैं ये लोग।’

आतिफ रशीद की रसोई से महीने भर से हजारों लोगों को मिल रहा भोजन

उद्धव ठाकरे ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया है कि ‘मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से फोन पर बात की और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए दो साधुओं की अमानवीय हत्या पर चिंता व्यक्त की। ऐसे घृणास्पद कृत्यों के खिलाफ हम सब आपके साथ हैं।’ ‘इस तरह की घटनाओं में जिस तरह से हमने सख्त कानूनी कार्रवाई की है, हम आपसे उम्मीद करते है कि आप भी वैसा ही करेंगे और दोषियों को कड़ी सजा देंगे। लेकिन कोई भी इन घटनाओं को सांप्रदायिक रंग ना दे ऐसा आवाहन करता हूं।’

पालघर : 101 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, गृह मंत्री ने दिए जाँच के आदेश

कुछ दिन पहले घटी थी ये घटना

16 अप्रैल को पंचदशनाम जून अखाड़े के संत कल्पवृक्ष गिरी (70), सुशील गिरी (35) व कार का ड्राइवर निलेश तेलगड़े के साथ ये लोग सूरत जा रहे थे. क्योंकि इनके गुरू श्री महंत रामगिरी की अचानक मौत हो गई थी. उनके अंतिम संस्कार में ये लोग जा रहे थे. पालघर के कासा थाने के गढ़चिंचले के पास सैकड़ों लोग मौजूद थे. सभी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. जिसमें इन तीनों की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here