- राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) कमेटी के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) कमेटी के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई. जिसमें प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कार्यकारिणी चेतन जोशी को प्रदेश आई टी सेल का प्रभारी बनाया है। चेतन जोशी ने बताया कि नर्सेज हित में सदैव कार्य करूँगा। नर्सेज की हर समस्या को सरकार तक उठाने का काम करता रहूंगा.
जोशी ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा व उनकी कमेटी ने हमें जो सम्मान दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ! मुझे प्रदेश आई टी सेल प्रभारी बनाया है. संगठन के सभी साथियों को व नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं! राजस्थान में नर्सेज के पदनाम के लिए भी संघर्ष होगा।