नेता कितने सोशल : अखिलेश यादव से इस मामले में बहुत पीछे हैं योगी आदित्यनाथ और मायावती !

पोलटॉक ने लॉकडाउन के दौरान अपने पाठकों के लिए नई सीरीज शुरू की है 'नेता कितने सोशल' है. इसके तहत आपको भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और वहां के पूर्व मुख्यमंत्री (जो केवल राज्य की राजनीती में सक्रीय हैं . केन्द्र में गए नेताओं की बात हम नहीं करेंगे) के सोशल मीडिया पर कितने फालोवर्स हैं.

0
1103
ADITYAN NATH, MAYAWATI, ADITYNAAH
योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती.
  • केवल फेसबुक और ट्वीटर को ही इसमें रख रहे है

पोलटॉक ने लॉकडाउन के दौरान अपने पाठकों के लिए नई सीरीज शुरू की है ‘नेता कितने सोशल’ है. इसके तहत आपको भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और वहां के पूर्व मुख्यमंत्री (जो केवल राज्य की राजनीती में सक्रीय हैं . केन्द्र में गए नेताओं की बात हम नहीं करेंगे) के सोशल मीडिया पर कितने फालोवर्स हैं. हम यहाँ पर केवल फेसबुक और ट्वीटर को ही इसमें रख रहे है. जहाँ पर नेता के बयान और बातें लोग देखने आते हैं. इसकी शुरुआत सबसे पहले यूपी से हो रही है. जिसमें मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मायावती की बात होगी. जिसमें अखिलेश यादव सबसे आगे हैं. इसी पर आधारित पढ़िए ये रिपोर्ट है.

योगी आदित्यनाथ के 1.5 करोड़ फालोवर्स…

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं. वर्ष 2015 से ये ट्वीटर पर हैं. जब ये गोरखपुर के सांसद रहे. और इनके फालोवर्स की संख्या 9.2 मिलियन हैं. मतलब 90 लाख से अधिक. और वहीँ फेसबुक पर इनके फालोवर्स की संख्या 61 लाख से अधिक है. कुल मिलाकर इनके 1.5 करोड़ फालोवर्स हैं.

अखिलेश यादव के 1.7 करोड़ फालोवर्स…

अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री.
अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीटर और फेसबुक पर अधिक फालोवर्स हैं. वर्ष 2009 से अखिलेश यादव ट्वीटर पर हैं. फेसबुक पर कुल 69 लाख से अधिक फालोवर्स हैं. वहीँ ट्वीटर पर कुल 11.7 मिलियन फालोवर्स हैं. अखिलेश यादव डिजिटल मीडिया का समर्थन करते हैं.

मायावती के 10 लाख फालोवर्स भी नहीं …

मायावती, पूर्व मुख्यमत्री, यूपी.
मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोशल मीडिया पर कम सक्रीय रहती थी लेकिन उन्होंने भी ट्वीटर पर अपना अकाउंट बनाया. वर्ष 2018 से मायावती ट्वीटर पर हैं. लेकिन इनके फालोवर्सफ की संख्या 10 लाख भी नहीं है. इनका फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं है.

यह भी जानना जरुरी है

उत्तर प्रदेश की आबादी कुल 21 करोड़ हैं. विधान सभा की सीट कुल 404 है. 2017 के विधान चुनाव में भाजपा को 325, सपा को 47, बसपा को 19 सीटें मिली थी. सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हुआ था. कुल 278 अधिक सीटें मिली थीं. सपा को 177 सीटों का और बसपा को 61 सीटों का नुकसान हुआ था. फिर 2022 में विधान सभा का चुनाव होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here