अपेक्स यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में वर्चअुल टाॅक शो का आयोजन
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
अपेक्स यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में शनिवार को कोरोनाकाल मे मीडिया की भूमिका विषयक एकदिवसीय वर्चअुल टाॅक शो का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के बीएजेएमसी, एमएजेएमसी एवं पीएचडी स्काॅलर्स ने भाग लिया। टाॅक शो के दौरान प्रतिभागियों ने कोरोनाकाल में मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलूओं पर खुलकर अपने विचार रखें। पत्रकारिता विभाग के सभी प्रोफेसर्स ने भी टाॅक शो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने मीडिया की दोहरी भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि हालांकि कोरोनाकाल में मीडिया ने हरसंभव सूचना आमजन तक पहुंचाई परंतु कुछ न्यूज चैनल्स की नकारात्मक भूमिका से भी इंकार नही किया जा सकता। देश में कोराना की शुरूआत में महामारी को धार्मिक और राजनैतिक रंग देने की कोशिश भी हुई। टाॅकशो में वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया शिक्षक डाॅ. मनीष शुक्ला ने कहा कि मीडिया की वैश्विक महामारी के दौरान सशक्त एवं विश्वसनीय साझेदारी रही है। मीडिया के माध्यम से ही लोगों तक सही सूचना का पहुंचना संभव हो पाया है। प्रिंट मीडिया ने कोरोनाकाल में ग्रामीण अंचल तक सूचनाओं एवं सरकारी गाइडलाइन्स को सही रूप में पहुंचाया।
हरलाखी विस : तीर चलेगा या लाल दुर्ग में बदल जायेगा हरलाखी ! बड़े रोचक दौर में पहुंचा चुनाव
इसी का परिणाम है कि आज राज्य के गांवों में कोराना का कम प्रकोप दिखने को मिल रहा है। टाॅक शो के दौरान आयुष एवं दीपा ने वर्चअुल रूप से स्टूडेन्ट्स काॅर्डिनेटर की भूमिका निभाई। विभाग की फैकल्टी सुनीता प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कठिन दौर में स्टूडेन्ट्स की वर्चुअल रूप से भागीदारी की सराहना की।
मधुबनी की चार सीटों पर 51 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, एनडीए और महागठबंधन के बीच नजर आया कड़ा मुकाबला