इटली, फ़्रांस, स्पेन से बेहतर है यह छोटा सा गरीब देश, यहाँ कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई

एक देश है जहां पर कोई मौत नहीं हुई है.

0
1255
हिमाचल पूरी तरफ स्वस्छ हुआ
हिमाचल की वादियाँ साफ़ हो चुकी है.

नेपाल का दृश.

कोरोना का पूरी दुनिया में प्रकोप है. आइये आपको बताते हैं इटली, फ़्रांस, स्पेन से बेहतर एक देश है जहां पर कोई मौत नहीं हुई है. जबकि वो देश नेपाल चीन के बहुत करीब भी है. पढ़िए पोलटॉक की ये खास रिपोर्ट.

मौत के मामले में पहला स्थान

इटली की आबादी कुल 6.5 करोड़ है. मगर यूरोप का एक बहुत ही मजबूत और समृद्ध देश है. यहाँ लोगों की इनकम अच्छी है. कोरोना से मरने वालों में इटली की संख्या ज्यादा है. आइये जानते हैं कि इटली में कोरोना की क्या स्थिति है. इटली में कुल अभी तक 115,242 कोरोना के केस मिले है. जिसमें 13,915 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 अप्रैल को यहाँ 760 लोगों की मौत हुई. 18,278 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. 83,049 केस अभी चल रहे हैं. इनकी 4,053 स्थिति खराब है. 4,668 हर दिन इससे अधिक मामले मिल रहे हैं. अभी तक सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं

मौत के मामले में स्पेन का दूसरा स्थान


स्पेन यूरोप का छोटा देश है. जहां पर कुल 4.67 करोड़ आबादी है. मगर कोरोना का यहाँ पर जोरदार कहर है. 110,238 केस अभी तक कोरोना के मिल चुके हैं. जिनमें से 10,096 लोगों की मौत हो चुकी है. 26,743 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 73,399 केस अभी भी चल रहे हैं. गंभीर केस 6,092 हैं. दो अप्रैल को 709 लोगों की मौत हो चुकी है. 6,120 नये केस मिले है. मौत के मामले में इटली के बाद के ये दूसरे नंबर है. लगातार यहाँ पर मौतें हो रही है. पूरी दुनिया इस खबर से परेशान है.

मौत के मामले में फ़्रांस का चौथा स्थान

फ़्रांस की आबादी 6.7 करोड़ है. यहाँ भी मेडिकल की बेहतर सेवाएं हैं. मगर यहाँ पर कोरोना का पूरा असर है. अभी तक कुल 59,105 केस मिले है. 4,503 मौतें हो चुकी है. चौथे नम्बर है. 12,428 लोग ठीक हो चुके हैं. 42,174 केस अभी भी चल रहे हैं. दो अप्रैल को 471 लोगों की मौत हो गई . 2116 नए मामले सामने आये हैं. यहाँ भी स्थिति ठीक नहीं है

नेपाल ने अपने को सिद्ध किया

एशिया में छोटा देश है नेपाल. जिसकी आबादी 2.93 करोड़ है. यहाँ बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. हमेशा यहाँ पर पर्यटक आते रहते है. मगर यहाँ पर कोरोना के 6 केस मिले है. मौत एक भी नहीं हुई है. वहीँ एक मरीज ठीक हो चुका है. 5 मामले अभी चल रहे हैं. यह देश छोटा जरुर है लेकिन इसने सभी को चौंका दिया है.


Leave a Reply