सबसे अधिक मौत इस देश में हुई और इस देश में सबसे कम

0
1562

इटली में हुई सबसे अधिक मौत !

कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में बड़ा असर है. अभी तक सबसे अधिक मौतें इटली में हुई है. इटली में अभी तक 86,498 केस मिले है. आज 5,909 लोग नए केस पाएंगे। अभी तक कुल 9,134 मौतें हो चुकी हैं. 27 मार्च को सबसे अधिक 919 लोगों की मौत हुई है. दूसरे नंबर पर स्पेन है. जहां 64,059 केस मिले हैं। 6,273 नए केस मिले है. कुल मौत 4,934 हो चुकी है. 27 मार्च को 569 लोगों की मौत हुई है.

स्पेन है दूसरे नम्बर पर

चीन में कुल 81,340 केस मिले हैं. जिनमे से 3,292 लोगों की मौत हो चुकी है। अब मरने वालों की संख्या कम हो रही है। ईरान में 32,332 केस मिले है. जिनमें से 2,378 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। 27 मार्च को कुल 144 लोगों की मौत हुई है. फ़्रांस में कुल 29,155 केस मिले है। कुल 1,696 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कुल 93,881केस मिले हैं. वहीं नये केस की संख्या ज्यादा मिली है। नए केस 8,446 मिले है. वहीँ 1,423 लोगों की मौत हो चुकी है। २७ मार्च को कुल 128 लोगों की मौत हुई है.

चीन है तीसरे नम्बर पर

यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन में ) कुल 14,543 केस मिले हैं. और मरने वालो की संख्या 759 हो गई है. नए केस 2,885 मिल रहे हैं. २७ मार्च को 181 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कुल 49,344 केस मिल चुके है. जिनमें से कुल 304 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से २७ मार्च को 37 लोगों की मौत हुई है. अभी कोई कमी नहीं दिख रही है.

लीबिया है सबसे नीचे

लीबिया में सबसे कम केस मिले हैं. एक केस मिला है और मौत किसी की नहीं हुई है. वही भारत में केस बढ़ रहा है. 887 केस मिल चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर मौत कम हो रही है. लगातार इसमें कमी आ रही है . मगर वहीं पर स्पेन और इटली में मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.


Leave a Reply