- अपेक्स टूडे समाचार पत्र के कोरोना विशेषांक का विमोचन
- कोरोनाकाल में मीडिया का योगदान सकारात्मक रहा
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
अपेक्स यूनिवर्सिटी (apex univercity) के पत्रकारिता विभाग की ओर से निकाले जा रहे अपेक्स टूडे समाचार पत्र के कोरोना विशेषांक का विमोचन गुरूवार को एसीबी के महानिदेशक बी एल सोनी और अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. ने किया। विमोचन के मौके पर पत्रकारिता के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सोनी ने कहा कि इस कठिन दौर में स्टूडेन्ट्स के द्वारा समाज में जागरूकता लाने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
\सरकार में बगावत पार्ट-2 : राजस्थान कांग्रेस की MLA इंदिरा ने कर दी प्रदेश अध्यक्ष से खुली बगावत !
भावी पत्रकार ही आने वाले समाज की दशा और दिशा तय करते है ऐसे में रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से ही स्टूडेन्ट्स को सीखने को मिलता है। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन ने स्टूडेन्ट्स को संदेश देते हुए कहा कि मीडिया का कोरोनाकाल में सकारात्मक योगदान रहा है, मीडिया में आने वाली पीढियों को भी ऐसे सजग प्रयास करने होंगे।
गहलोत सरकार हॉर्स ट्रेडिंग में खुद लगी है और विपक्ष पर लगा रही झूठा आरोप : राजेन्द्र राठौड़
विमोचन के मौके पर अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमेन डॉ रवि जूनीवाल ने पत्रकारिता विभाग के इस प्रयास पर बधाई देते हुए कहा कि विपदा के समय स्टूडेन्ट्स के द्वारा ऑनलाइन इस तरह के क्रिएटिव प्रयास करना काबिलेतारीफ है। इससे वैश्विक महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी। उन्होंने सभी स्टूडेन्ट्स और फैकल्टी मेंबर्स को शुभकामनाएं दी।
सोनिया गांधी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया : आयुष भारद्वाज