पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर है. वहीँ राजस्थान में कोरोना की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. यहाँ लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं. अभीतक राजस्थान में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 388 है. 430 के पर संख्या पहुँच चुकी थी जिनमें से 40 को रिलीव कर दिया गया है. और 2 इटली के मरीज हैं. लेकिन इसकी सबसे बड़ी मार जयपुर में पड़ीहै. गुलाबी शहर कोरोना की चपेट में है. 9 अप्रैल को राजस्थान और जयपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी चुकी है.
PM मोदी अपने चाहने वालों से बोले-मेरा सम्मान करना है तो करिये ये काम
गुलाबी शहर को लगी नजर
राजस्थान में जयपुर पर्यटन के हिसाब से बड़ा हब है. यहाँ पर दुनियाभर के लोग घूमने आते हैं. भारत के प्रमुख शहरों में से एक शहर है. यहाँ पर शुरू में मामले न के बराबर थे मगर अब बढ़ते जा रहे हैं. इस समय इस शहर में कुल 140 मामले कोरोना के है. ज़ोकी राजस्थान में किसी जिले के रूप में सबसे ज्यादा है. ३०३४ सेम्पल लिए गये थे जिनमें से जिनमें से ११ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 140 अभी भी पाजिटिव हैं. कहीं किसी की नजर तो नहीं लग गई. यही गनीमत है कि किसी की मौत नहीं हुई है.
ये हाल है बाकी जिलों का
अजमेर में कुल 365 सेम्पल लिए गये हाँ जिनमें से 5 पाजिटिव् पाए पाजिटिव पाए गये हैं. अलवर में 941 सेम्पल लिए गये जिनमे से 5 मामले पाजिटिव है. बाँसवाड़ा में 12, भरतपुर में 8, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चुरू में 11, दौसा में 6, धोलपुर में 1, डूरंगपुर में 5, जैसलमेर में 19, झुंझुनू 31, जोधपुर 34, करौली में 2, पाली में 2, सीकर 1, टोंक में 27, उदयपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2, नागौर में 1, कोटा में 15, झालावाड में 9 और बाड़मेर में कुल १ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है.
CORONA VIRUS : देश के शिक्षा मंत्री की बेटी खुद बना रही मास्क और बाँट भी रहीं
अभी तक ये है स्थिति
पुरे राजस्थान की आबादी 7 करोड़ के आसपास है. जिनमें से १८०२५ लोगों के सेम्पल लिए गये है. जिनमें से 9 अप्रैल को 43 मामले मिले हैं. टोटल 388 मामले राजस्थान में हैं.
YOUTH CONGRESS : एक्सक्लूसिव : इसलिए बदले राजस्थान के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष