कोरोना (corona virus) का कहर इतना बढ़ गया है कि अमेरिका में इन दिनों मौत का आंकडा तेजी से आगे है. अमेरिका में कुल 5 लाख से अधिक लोग प्रभावित है. अबतक कोरोना से अमेरिका में कुल 18,747 मौत हो चुकी है. लेकिन अमेरिका के तीन बड़े शहर ज्यादा प्रभावित है. जिस तरीके से वहां पर पिछले 4 दिनों में मौत हुई है. उससे तो लगता है की अप्रैल महीने में वहां की पूरी आबादी ही खत्म हो जायेगी. कोई नहीं बचेगा. 7 अप्रैल को 1973 , 8 को 1943 , 9 अप्रैल को 1901 और 10 अप्रैल को 2035 लोगों की मौत हो चुकी है. वो तीन शहर पूरी दुनिया में अपना नाम रखते है. पढ़िए पोलटॉक की ख़ास रिपोर्ट.
न्यूयार्क की आबादी 84 लाख और मौत हुई 7,844 हजार
अमेरिका के न्यूयार्क को कौन नहीं जानता. इसका पूरी दुनिया में अपना नाम है. यहाँ की कुल आबादी 84 लाख है. जबसे कोरोना का कहर बढ़ा है. सबसे ज्यादा यही पर है. अभी तक कुल यहाँ लगभग 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. आबादी के हिसाब से छोटे शहर में अभी तक इतनी मौत हो चुकी है. जो पूरी दुनिया में हड़कंप मच चुका है. अभी तक 172,358 लोग प्रभावित हैं. 148,280 लोग अभी भी इसी परेशानी में है. दरअसल, ये मौत का आकंडा जो बढ़ा है यो बस 4 दिन में हुआ है.
चीन में आज फिर मिले कोरोना के 43 केस, एक की हुई मौत
न्यू जर्सी की आबादी 89.1 लाख और मौत हुई 1932
अमेरिका का दूसरा बड़ा शहर न्यूजर्सी है. जहाँ भी कोरोना की बड़ी आफत है. इस शहर आबादी कुल 89.1 लाख है. जबकि यहाँ पर अभी तक 1932 लोगों की मौत हो चुकी है. 54,588 केस मिल चुके हैं. 51,974 मामले अभी चल रहे हैं. मतलब 10 लाख लोगों पर कुल 218 लोगों की मौत हो रही है. यहाँ भी 4 दिन में ये आकंडा बढ़ा है. आने वाले दिनों में यहाँ पर संकट बढेगा.
मिशिगन की आबादी 99 लाख है और मौत हुई 1,281
मिशिगन अमेरिका का प्रमुख शहर है. यहाँ की आबादी 99 लाख है. जबकि यहाँ पर अभी तक 1,281 की मौत हो चुकी है. 22,783 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. जिनमें से 21,433 मामले अभी भी चल रहे हैं. 129 लोगों की मौत 10 लाख लोग पर हो रही है. 72,044 अभी तक इतने लोगों का टेस्ट हो चुका है.
भारत ने इन 13 देशों को भेजी ‘संजीवनीबूटी’ की बड़ी खेप