बड़ी खबर : तबलीगियों ने आखिर क्यों चुनी ट्रेन, नहीं गए प्लेन से ?
संयुक्त राज्य अमेरिका में लगातार मामले बढ़ते जा रहे
संयुक्त राज्य अमेरिका में अभीतक कुल 277,522 कोरोना के मामले मिले हैं. अमेरिका में कुल 7,403 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अमेरिका की पूरी जनसंख्या 32 करोड़ ही है. 12,283 मरीज ठीक हो चुके है. कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हो चुका है. 257,836 केस अभी भी अस्पताल में हैं. 5,787 लोग बहुत गंभीर है. अमेरिका में स्थिति गंभीर होती जा रही है.
भारत के इन 4 राज्यों पर कोरोना का बड़ा असर, 24 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग प्रभावित
दूसरे नम्बर है इटली
इटली बड़ी परेशानी में है. यहाँ की आबादी भले ही बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन यहाँ भी 119,827 मामले कोरोना के आ चुके है. जो बहुत ही गंभीर और चिंताजनक है. अभी तक 14,681 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं. 85,388 मामले अभी भी चल रहे है. 4,068 मामले बहुत ही गंभीर है. हर दिन यहाँ नए केस मिल रहे हैं.
स्पेन भी पीछे नहीं है
स्पेन में 119,199 लोग कोरोना से परेशान है. यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग कोरोन की गिरफ्त में है. अभी तक 11,198 लोगों की मौत हो चुकी है. 30,513 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 77,488 केस चल रहे हैं. 6,416 मामले गंभीर चल रहे हैं. इतना ही नहीं आये दिन यहाँ पर संख्या बढ़ रही है . ये देश दुनिया में अधिक सम्पन्न है. फिर भी यहाँ कोरोना को लेकर लड़ाई इनके लिए मुश्किल हो गया है.