Home चुनाव उत्तर प्रदेश कोरोना के बाद : कॉलोनी में सुजी पहुंचीं तो लोग फूलों की करने लगे बरसात, चारों तरफ बज रहीं थी तालियाँ

कोरोना के बाद : कॉलोनी में सुजी पहुंचीं तो लोग फूलों की करने लगे बरसात, चारों तरफ बज रहीं थी तालियाँ

0
कोरोना के बाद : कॉलोनी में सुजी पहुंचीं तो लोग फूलों की करने लगे बरसात, चारों तरफ बज रहीं थी तालियाँ
सुजी जॉय का किया जा रहा है स्वागत !
  • नोएडा के नव विहार दो सोसायटी नॉएडा-34 की घटना 

कोरोना महामारी में रोज नई-नई कहानी सामने आ रही है. चाहे वो कोरोना वारियर्स हो या कोरोना पाजिटिव के लोग हो. जिन्हें कोरोना पाजिटिव पाया जा रहा है और वो ठीक होकर लौटने वाले को लोग कोरोना वारियर्स मान रहे हैं. उनके उपर फूल बरसायें जा रहे हैं और उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना है नोएडा के नव विहार दो सोसायटी नॉएडा-34 की जहाँ पर पेशे से नर्स सुजी जॉय कोरोना पाजिटिव थी लेकिन जब वो लौटी तो कॉलोनी वालों से उनका लोगों ने फूल माला से स्वागत किया. और लोग तालियाँ बजा रहे थे. ये है पूरी कहानी.

LIVE UPDATE : 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पॅकेज की घोषणा : पीएम नरेंद्र मोदी

लगभग एक महीने बाद लौटी थीं

सुजी जॉय 23 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव पाई गई. वो उसी दिन अस्पताल में एडमिट हुई. पेशे से जॉय नर्स है. 20 मई को वो डिस्चार्ज हुई. इनके पति भी कोरोना पाजिटिव पाए गये थे लेकिन इनकी बेटी निगेटिव मिली पाई गई थी. इनके पति अभी भी अस्पताल में हैं. नव विहार दो सोसायटी नॉएडा-34 के अध्यक्ष राजेश रॉय कहते है कि सुजी को हम लोग कोरोना वारियर्स मानते हैं. उनके जज्बे को सलाम करते हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. स्वस्थ होकर वो लौटीं है हम उनका स्वागत करते हैं.

लॉकडाउन-4 के लिए 18 मई के पहले पूरी जानकारी दी जाएगी : पीएम मोदी

ये रहे मौजूद 

डी महापात्रा (उपाध्यक्ष ) , उमेश त्यागी (सचिव), कौल, मुकेश शर्मा, चन्द्रशेखर, प्रकाश अग्रवाल के साथ ही साथ सभी सोसायटी के लोग मौजूद रहे. सोसायटी की महिलाएं किरण शर्मा, आरती, मधु कौशिक मौजूद रहीं. सोसायटी में सुजी का स्वागत कमल सिंह ने किया.

कोराना इफेक्ट : इस रमजान मुसलमानों की इबादत पर भी पड़ा है असर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here