COVID-19 : दुनिया में 2 लाख से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका में अकेले 53,243 की संख्या

0
987
covid 19
कोरोना से मरने वालों को यहाँ पर दफनाया जा रहा है.

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया परेशान हैं. इससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. अभी तक कुल 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका में पड़ा है. इन देशों में बड़ी संख्या में कब्रें खोदी जा रही हैं. जिसे देखकर लोगों की रूहें कांप जा रही है. आइये जानते हैं किस देश में ज्यादा प्रभाव पड़ा है.

कोरोना महामारी में सरकार के हर सकारात्मक कार्य के साथ मजबूती से खड़ी है बसपा : सांसद रितेश पांडेय

अमेरिका सबसे ज्यादा है प्रभावित 

कोरोना को लेकर अमेरिका इन दिनों ज्यादा चर्चा में है. जहाँ पर 945,249 केस कोरोना के मिल चुके हैं. 53,243 लोगों की मौत हो चुकी है. 110,834 केस ठीक हो चुके हैं. 781,172 केस अभी भी चल रहे हैं. न्यूयार्क में सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है. कुल 287,245 केस मिल चुके हैं. 21,728 लोगों की मौत हो चुकी है. 234,299 केस अभी भी चले रहे हैं. वहीँ न्यूजर्सी में 105,523 केस मिले हैं. जिसमें से 5,863 मौत हो चुकी है. 98,389 केस चल रहे हैं. मिशिगन में कुल 36,641 केस मिल चुके हैं. 3,085 लोगों की मौत हो चुकी है. 30,284 केस अभी भी चल रहे हैं. इन प्रदेशों में सैकड़ों की संख्या में मौत हो रही हैं.

…तो क्या अमेरिका के ये तीन बड़े शहर अप्रैल में हो जायेंगे ख़त्म ?

स्पेन, इटली, फ़्रांस, जर्मनी और इंग्लॅण्ड की स्थिति बुरी

स्पेन, इटली, फ़्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड की स्थिति बेहतर नहीं है. यहाँ लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं. स्पेन में कुल 223,759 कोरोना के केस मिल चुके हैं. 22,902 डेथ हो चुकी है. 95,708 लोग ठीक हो चुके हैं. 105,149 अभी केस चल रहे हैं. इटली 195,351 में केस मिले हैं. 26,384 लोगों की मौत हो चुकी है. 63,120 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 105,847 इतने केस चल रहे हैं. फ़्रांस में कुल 161,488 केस मिल चुके हैं. 22,614 लोगों की मौत हो चुकी है. 44,594 लोग ठीक हो चुके हैं. 94,280 केस अभी चल रहे है. जर्मनी में 155,418 केस मिल चुके हैं. 5,805 लोगों की मौत हो चुकी है. 109,800 लोग ठीक हो चुके हैं. 39,813 केस अभी भी चल रहे हैं. इंग्लैण्ड में कुल 148,377 केस मिल चुके हैं जिनमें से कुल 20,319 लोगों की मौत हो चुकी है. इतने केस 127,714 अभी भी चल रहे हैं.

चीन में आज फिर मिले कोरोना के 43 केस, एक की हुई मौत

भारत की स्थिति क्या है

भारत में कुल 24,942 केस मिल चुके हैं. जिनमें से 780 लोगों की मौत हो चुकी है. 5,498 केस ठीक हो चुके हैं. 18,664 केस अभी भी चल रहे हैं.

COVID-19 : पूरी दुनिया को इंडिया दे रहा ‘जीवन’, सभी को बस भारत से ही उम्मीद


Leave a Reply