
- दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 विधानसभा की सीटें हैं. बहुमत के लिए कुल 36 सीटें चाहिए
दिल्ली : दिल्ली विधान चुनाव 2025 (delhi vidhan sabha election 2025) के लिए मतदान हो गए हैं. अब रिजल्ट की बारी है. आठ फरवरी को परिणाम आएंगे. जिसके लिए सबकी धड़कने तेज हैं. खासकर आप नेताओं और भाजपा के उन नेताओं के लिए बड़ी चिंता है जो चुनाव में डटे रहे. इस बार दिल्ली विधान चुनाव के एग्जिट सच होंगे. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटें चाहिए. इस बार जनता भी वहां पर 2020 वाली नहीं है. दूसरी बात यह भी है कि कांग्रेस ने आप के मजबूत वोट बैंक को डायर्वट किया है. दलित और मुस्लिम वोट बंटे है. कांग्रेस पिछले दो विधान सभा चुनाव से शून्य सीट पर आउट हो रही है. उसके प्रति जनता में थोड़ी सी सहानभूति भी दिख रही है. इसलिए कांग्रेस के खाते में एक से दो सीट जा सकती है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन बार से दिल्ली में शून्य सीट मिल रही है. मुस्लिम और दलित वोट बंटने से आप को नुकसान हो रहा है. अभी जो एग्जिट पोल जारी हुए हैं उसमें दिल्ली भाजपा के साथ जाती हुई दिख रही है. इस बार एग्जिट पोल सच साबित होंगे. उसके साथ कई बड़ी वजहें हैं.
केजरीवाल से हो गई बड़ी चूक
पिछले वर्षों में भाजपा ने अपने उन मुख्यमंत्रियों को तुरंत बदल दिया जिनको लेकर लोगों में नाराजगी रही. कइयों को चुनाव से कुछ महीने पहले बदल दिया. जब चुनाव हुआ तो भाजपा को जीत मिली. ठीक उसी पैटर्न को आगे बढ़ाते हुए अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में प्रयोग करते हुए सीएम को बदल दिया. आतिशी सिंह को सीएम बनाया. जिसका संदेश इस चुनाव में उल्टा पड़ गया. दिल्ली में ग्राउंड पर जनता का भरोसा केजरीवाल पर अटूट रहा है. मगर, आतिशी के सीएम बनने के बाद माहौल ढीला हुआ. इतना ही नहीं आप में दो धड़े बन गए. जिसका असर इस चुनाव में देखने को मिला है. केजरीवाल के लिए आप में ही मुसीबत खड़ी हो गई. इसलिए कुछ नेताओं को छोड़कर कई मजबूत नेताओं ने भितरघात किया है.
क्या हैं एग्जिट पोल ?
एग्जिट पोल में Chanakya Strategies ने आप को 25-28, भाजपा को 39-44 कांग्रेस को 02-03 और अन्य को शून्य सीटें दी है. Poll Diary ने आप को 18-25, भाजपा को 42-50, कांग्रेस को 00-02 और अन्य को 00-01 सीटें दी है. वहीँ, Matrize ने आप को 32-37, भाजपा को 35-40, कांग्रेस को 00-01 और अन्य को शून्य सीटें मिलेगीं. Peoples Pulse ने आप को 10-19, भाजपा को 51-60 कांग्रेस को शून्य सीटें मिलेंगी. Times Now-JVC ने आप को 22-31, भाजपा को 39-45, कांग्रेस को 00-02 और अन्य को 00-01, Poll of Polls में आप को 27-31, भाजपा को 36-42, कांग्रेस को 00-01 और अन्य को 00-00 मिल रही है.