- फ़िल्म धाकड़ का प्रमोशन करने काशी पहुंची कंगना रनौत
- कंगना रनौत बोलीं ‘काशी के कण-कण में महादेव
पोलटॉक नेटवर्क | लखनऊ/आदित्य कुमार
Kangana Ranaut On Gyanvapi Masjid: शिव की (SHIV KI NAGARI ) नगरी काशी ( KASHI ) में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद ( Gyanvapi Mosque) और गौरी श्रृंगार मामले के बीच फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) वाराणसी पहुंची हैं। कंगना रनौत अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad Pramotion ) का प्रमोशन कर रही हैं. प्रमोशन (Dhaakad Pramotion ) के सिलसिले में ही कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) काशी पहुंची इस दौरान उनके साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal ) और दिव्या दत्ता (DIVYA DUTTA ) भी साथ थे। कंगना रनौत (Kangana Ranaut KI FILM )ने बुधवार शाम काशी विश्वनाथ (KASHI VISHWANATH TEMPLE) के दर्शा किये और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर भी बयान दिया है।
काशी के कण-कण में भगवान शिव- कंगना
काशी विश्वनाथ की पूजा करने के बाद मंदिर से बाहर निकली कंगना रनौत से मीडिया कर्मियों ने बातचीत की। इस दौरान पत्रकारों में ज्ञानवापी मीडिया ने जब कंगना से ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के दावों पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘काशी के कण-कण में महादेव बसे हैं।’
कंगना रनौत ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जैसे मथुरा के कण कण में भगवान कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण कण में राम हैं, वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उन्हें किसी संरचना की ज़रूरत नहीं है।” इसके बाद कंगना हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए निकल गयीं।
“There’s Lord Krishna in every particle of Mathura & Lord Ram in every particle of Ayodhya. Similarly, there’s Lord Shiva in every particle of Kashi. He doesn’t need a structure, he resides in every particle,” Kangana Ranaut when asked about Shivling claim site at Gyanvapi mosque pic.twitter.com/xFzdaT9lAb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2022
बता दें, कंगना रनौत की फ़िल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी को लेकर फ़िल्म के कलाकार फ़िल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए है। प्रमोशन के सिलसिले में ही धाकड़ की टीम बनारस पहुंची हुई है। धाकड़ फिल्म के स्टार कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के दर्शन किए। तीनों दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti in Banaras) में भी शामिल हुए। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर गंगा आरती करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।