- जौनपुर के सिद्दीकपुर में आयोजित किया गया कार्य्रकम
- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जुटे किसान
पोल टॉक नेटवर्क | जौनपुर
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (KISAN DIWAS) की जयंती के पर जौनपुर में “किसान सम्मान दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया गया. माँ दुर्गा स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया.
जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र
वहां पर विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त कृषक भाइयों- बहनों को नए कृषि कानून से और केंद्र/ राज्य सरकार के द्वारा किसानों के हितों में चलायी जा रहे योजनाओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत कृषि विभाग से सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।