कई बार मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री बनने वाले पहले और अकेले नेता हैं मोदी

नरेन्द्र मोदी (full story narendra modi) का जन्म सन् 17 सितंबर 1950 को वडनगर (मेहसाना) गुजरात में हुआ। इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचदं मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी हैं।

0
1287
pm narendra modi
pm narendra modi

  • भारत के राजनीतिक इतिहास में मोदी ने बनाये कई बड़े रिकॉर्ड 
  • भाजपा की लगातार सरकार चलाने वाले पहले व्यक्ति बने पीएम मोदी 

पोल टॉक नेटवर्क | दिल्ली 

नरेन्द्र मोदी (full story narendra modi) का जन्म सन् 17 सितंबर 1950 को वडनगर (मेहसाना) गुजरात में हुआ। इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचदं मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी हैं। मोदी अपने घर की आर्थिक स्थिति और पिता की मदद करते के लिए खुद का चाय स्टॉल भी चलाया। मोदी 8 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के संपर्क में आये और उससे प्रभावित होने के कारण सन् 1970 में इसे प्रचारक बन गए।

सन् 1975, में आरएसएस द्वारा मोदी जी को गुजरात लोक संघ समिति का महासचिव नियुक्त किया और आपतकाल के चलते इनको अंडर ग्राउंड करना पड़ा, और फिर सन् 1978 और 1979 में आरएसएस के संभाग प्रचारक बनाए गए।
सन् 1985 में आरएसएस ने मोदी बीजेपी में आ गये।

सन् 1987 में मोदी को गुजरात के इकाई ऑर्गनाइजिंग सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया। सन् 1990 में और 1991 में लाल कृष्ण आडवाणी की राम रथ यात्रा और मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा में भी मदद की। सन् 1995 में मोदी को राष्ट्रीय सचिव के रूप में चुना गया और सन् 1996 में बीजेपी के महासचिव के रूप में कार्य किया।

23 दिसंबर 2007 में मोदी का मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा चरण शुरू हुआ और 20 दिसंबर 2012 तक चला।
सन् 2012 में मुख्यमंत्री के पद का चौथा कार्यभार संभाला और बाद में सन् 2014 के विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया।
नरेन्द्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं, जिसकी शपथ उन्होंने 26 मई 2014 को ली। सन् 2019 को मोदी जी फिर से भारत के प्रधानमंत्री चुने गए और अभी तक अपना कार्यकाल संभाल रहे हैं।

नरेंद्र मोदी का पीएम बनने का कोई सपना नहीं था मगर राजनीति में आये और आगे बढ़ते गये. लगातार उन्होंने दो बार केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. लगभग 25 साल से लगातार शासक की भूमिका मोदी हैं. गुजरात के बाद दिल्ली में भी उन्होंने खूब काम किया है. यही कहानी है देश के पीएम नरेन्द्र मोदी की.


Leave a Reply