MULAYAM SINGH YADAV: मुलायम सिंह यादव की ये बातें जो आप नहीं जानते होंगे ? खुद दौड़ाई अपनी साइकिल की ‘सरकार’

मुलायम सिंह यादव अपने पाँच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े हैं।

0
442
mulayam-singh-yadav
mulayam-singh-yadav

  • तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री और एक बार देश के रक्षामंत्री रहे
  • मैनपुरी से थे सांसद, सपा संरक्षक की निभा रहे थे भूमिका

प्रीति राय | लखनऊ

मुलायम सिंह यादव (MULAYAM SINGH YADAV) यूपी ही नहीं देश के बड़े नेता थे. समाजवादी पार्टी की यूपी में कई बार सरकार बनी लेकिन मुलायम सिंह यादव की साइकल खूब सरपट दौड़ी। तीन बार खुद यूपी के मुख्यमंत्री रहे. लेकिन क्या आप उनके बारे में ये बातें जानते हैं। मुलायम सिंह यादव (MULAYAM SINGH YADAV) का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ। मुलायम सिंह यादव अपने पाँच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े हैं।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं।पिता सुघर सिंह उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे किन्तु पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पश्चात उन्होंने नत्थूसिंह के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।

राजनीति में आने से पूर्व मुलायम सिंह यादव आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम०ए०) और बी० टी० करने के उपरान्त इन्टर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए और सक्रिय राजनीति में रहते हुए नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। मुलायम सिंह जी का काफ़ी लंबी बीमारी के कारण 10 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया।

मुलायम राजनीति में हमेशा मुलायम रहे लेकिन अपनी बातों को रखने में कठोर रहे. उनके बेटे अखिलेश यादव भी यूपी के एक बार सीएम रहे.अखिलेश अभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. सपा की साइकिल अखिलेश यादव के हाथ में हैं. केंद्र की राजनीति से उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव छाये रहे. सभी दलों से इनके अच्छे सम्बन्ध रहे.
मायावती ने वर्ष 2019 में मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी में लोकसभा चुनाव में प्रचार किया था. पीएम नरेंद्र मोदी भी मुलायम सिंह यादव को नेता जी कहते थे.

 

 


Leave a Reply