- त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के कृषिमंत्री भी रहे
- चार साल से पहले ही उन्हें पद से हटा दिया गया है
पोल टॉक नेटवर्क | देहरादून
त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) भाजपा के दिग्गज नेता है. उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन पांच साल पहले ही हटा दिया गया. आइये जानते हैं कौन है त्रिवेन्द्र सिंह रावत ? त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म 20 सितंबर,1960 में खैरासैण में हुआ। त्रिवेंद्र सिंह ने श्रीनगर के बिड़ला परिसर के पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की और फिर सन 1979 से 2002 तक रावत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे और उत्तराखंड क्षेत्र के आयोजन सचिव के पद पर कार्यभार संभाला।
त्रिवेंद्र सिंह (Trivendra Singh Rawat) का राजनीतिक जीवन सन् 1979 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने से शुरू हुआ। उसके बाद सन् 1981 में प्रचारक बनाए गए। सन् 1983 में त्रिवेंद्र सिंह को उत्तराखंड के श्रीनगर में आरएसएस का तहसील प्रचारक बनाया गया। सन् 1985 में त्रिवेंद्र को उत्तराखंड के देहरादून में आरएसएस नगर प्रचारक के रूप में नियुक्त किया गया और सन् 1989 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में राष्ट्रदेव के संपादक बनाए गए।
साल 2007 में फिर से त्रिवेंद्र को डोईवाला निर्वाचन क्षेत्र से एक विधायक के रूप में चुना गए। सन् 2010 में त्रिवेंद्र को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया और कार्यभार संभालने को दिया गया। सन् 2014 में उन्हें भाजपा झारखंड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया और पवित्र गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे के सदस्यों में से एक सदस्य के रूप में नियुक्ति दी गई। सन् 2017 में उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 9 मार्च 2021 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र ले लिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत भले ही केंद्र में न रहे हो लेकिन त्यागपत्र के दौरान चर्चा में रहे. त्रिवेन्द्र सिंह रावत शांत और गम्भीर स्वभाव के नेता माने जाते है.