- गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा
पोल टॉक नेटवर्क | पणजी
गोवा विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को वोटिंग, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा. 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. गोवा में इस बार भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी के बीच मुकाबला होने वाला है. बता दें कि गोवा में विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को खत्म होगा.
वोटरों को पहली बार नियमों की पर्ची दी जाएगी. मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि चुनाव में धांधली रोकने के लिए सुविधा ऐप बनाया गया है. राजनीतिक दल इसका उपयोग कर सकेंगे. इस बार उम्मीदवार इस ऐप के जरिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 80+ उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी. हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे. महिलाओं के लिए खासतौर पर बूथ होंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए गैरकानूनी पैसे, शराब और ड्रग्स पर नजर रखी जाएगी. इस संबंध में सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.
इलेक्शन ड्यूटी में तैनात सभी कर्मी डबल वैक्सीनेटेड होंगे. इन कर्मियों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा. सभी चुनाव कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निकलने के लिए यकीन जरूरी है.