- ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिला शिवलिंग
- ज्ञानवापी मामले की कल SC में होगी सुनवाई
पोलटॉक नेटवर्क | वाराणसी /आदित्य कुमार
Gyanvapi Masjid Shivling Photo: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सोमवार को भी तीन दिन बाद सर्वे का काम पूरा हो गया। तीसरे दिन का सर्वे में हिन्दू पक्ष के हक माना जा रहा है। तीसरे दिन के सर्वे के बाद ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे (gyanvapi masjid survey) टीम में शामिल रहे सोहनलाल आर्य ने संकेतों में दावा किया कि वहां मंदिर और शिवलिंग (Gyanvapi Masjid Shivling) मिल गया है। उन्होंने कहा कि नंदी को जिसकी प्रतिक्षा थी, वो बाबा मिल गए हैं। यही से चर्चा शुरू हो गई है. क्या अब कोर्ट में सब कुछ साफ़ हो पायेगा या लंबा मामला चलेगा। आइये देखिये पोल टॉक के आदित्य कुमार की ये ख़ास रिपोर्ट |
वजूखाने में मिला शिवलिंग
तीसरे दिन के सर्वे के दौरान शिवलिंग की प्राप्ति हुई है। जानकारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मस्जिद के ऊपरी हिस्से में जहां नमाज पढ़ी जाती है, उसके पास वजू करने की एक जगह है। जिसके लिए एक छोटा तालाब बनाया गया है। तालाब से पानी हटाने के बाद वहां एक बड़ा सा शिवलिंग मिला है।
वजूखाने को सील किया गया।
ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने के बाद हिन्दू पक्ष तत्काल इसकी जानकारी अदालत को भी दी और शिवलिंग की सुरक्षा की मांग की। कोर्ट से मांग की गयी कि मस्जिद के अंदर जिस जगह शिवलिंग मिला है उसे सुरक्षा प्रदान की जाये। सीआरपीएफ कमांडेंट को उस जगह को सील करने का आदेश देने की मांग की गई। सीनियर डिविजन के जज रवि कुमार दिवाकर ने तुरंत जिलाधिकारी को उस जगह को सील करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने शिवलिंग को सुरखा प्रदान करने के साथ ही अधिकारीयों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेट को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान को सील किया गया है, उस स्थान को संरक्षित और सुरक्षित रखने की पूर्णत: व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त समस्त अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से मानी जाएगी। कोर्ट की कॉपी मिलने के बाद अधिकारीयों की टीम सीआरपीएफ के साथ मस्जिद के अंदर स्थित वजूखाना पर पहुंची और उसे सील करने की कार्यवाही पूरी की गई।
कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी कल सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मामले की जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई करेगी। ज्ञानवापी विवाद मामले में याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी में सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।