- हार्दिक पटेल के बीजेपी के खिलाफ पुराने ट्ववीट्स हो रहे वायरल
- गुरूवार को हार्दिक पटेल ने ली बीजेपी की सदस्यता
पोलटॉक नेटवर्क | अहमदाबाद
Hardik Patel Join BJP:गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। हार्दिक के बीजेपी में शामिल होते समय उनके कई साथी नेता व समर्थक उपस्थित रहे। हार्दिक के बीजेपी में शामिल होते ही उनके पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं।
हार्दिक पटेल का पुराना ट्वीट वायरल
हार्दिक पटेल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही उनके पुराने बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल का सबसे अधिक वह ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सुबह का देशद्रोही, शाम को भाजपा से जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं।
हार्दिक का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक ने पार्टी बदलने वाले नेताओं को लेकर कहा था कि कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जनता से द्रोह कर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी बदलते हैं, तब ऐसे स्वार्थी नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर चप्पल से पीटना चाहिए।
मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि ‘हार-जीत के कारण पाले व्यापारी बदलते हैं, विचारधाना के अनुयायी नहीं। लडूंगा, जीतूंगा और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा।’ हार्दिक पटेल के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने हार्दिक के वस पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया।
गौरतलब है हार्दिक पटेल ने 18 मई को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दिया था। कांग्रेस छोड़ते समय हार्दिक ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।