- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी
- आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते है हार्दिक पटेल
पोलटॉक नेटवर्क | अहमदाबाद /आदित्य कुमार
Hardik Patel Resign from Congress: कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लगते जा रहें है। हाल में ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी और आज गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के रूप में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) से पहले हार्दिक पटेल का पार्टी (Hardik Patel Resign) छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
बुधवार को हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”
आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा। pic.twitter.com/MG32gjrMiY
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 18, 2022
हार्दिक ने क्यों छोड़ी कांग्रेस ?
दरअसल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं। हार्दिक की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी तब खुलकर सामने आयी थी जब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि पार्टी उनका भी वही हाल करना चाहती है जो उसने राजस्थान में सचिन पायलट के साथ किया था। तब उन्होंने आरोप लगया था कि राज्य के शीर्ष नेता पार्टी की बैठक में भी नहीं बुलाते।
आम आदमी पार्टी का थाम सकते है हाथ
हार्दिक पटेल का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह ऐसी साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल के लिए भाजपा व आम आदमी पार्टी के साथ जाने का विकल्प खुला हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हार्दिक पटेल को अपने साथी लेने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। वहीं अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी उनके स्वागत को तैयार है।