Home अंदर की बात इन राज्यों में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज, मगर यहाँ एक भी ठीक नहीं हुए !

इन राज्यों में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज, मगर यहाँ एक भी ठीक नहीं हुए !

0
इन राज्यों में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज, मगर यहाँ एक भी ठीक नहीं हुए !
भारत का मानचित्र

भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले जहां 100 मामले भी नहीं थे वहीँ अब 1500 के पास संख्या होने जा रही है. 1466 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. वहीँ कुछ राज्य ऐसे है जो कोरोना के मरीजों को ठीक करने में आगे है वहां पर मौत नहीं ही रही है. वहां पर बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. जबकि उस राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना के केस मिल भी रहे हैं. आइये पढ़िय इस पर पूरी एक रिपोर्ट. पोलटॉक ने इसपर पूरा रिसर्च किया है. जो आपको जागरूक भी करेगी और बहुत कुछ समझने में मदद मिलेगी.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल.

हरियाण, यूपी और राजस्थान ने सबको चौंकाया

हरियाण में अभी तक कुल 43 केस मिल चुके हैं. जबकि एक भी मौत नहीं हुई है. साथ ही ये 21 लोगों को ठीक किया गया है. यह बड़ा उदाहरण है. पूरी दुनिया के लिए. आखिर जब भारत में कुल 38 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी हो. और हरियाणा में एक भी मौत नहीं हुई हो. जबकि 50 प्रतिशत लोग ठीक हो गये हो. तो यह बहुत अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आकंडा जारी किया है उसके हिसाब से उत्तरप्रदेश में कुल 103 कोरोना के मामले मिले हैं. 14 मामले अभी तक ठीक भी हुए हैं. वहीँ एक भी मौत नहीं हुई है.

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री , यूपी

लदाख में कुल 13 मामले कोरोना के मिले जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं. बहुत छोटा प्रदेश है. मगर एक भी मौत नहीं हुई. ये दुनिया के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में 93 कोरोना के मामले मिले जिनमें से अभी तक 3 ठीक हो चुके हैं. यहाँ अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है. ये एक अच्छी खबर है. उत्तराखंड में कुल 7 मामले कोरोना के मिले हैं. जिनमें से 2 ठीक हो चुके है. अभी भी यहाँ एक भी मौत नहीं हुई है. आंध्र प्रदेश में 83 मामले मिले जिनमें से एक को ठीक किया गया. बाकि किसी की मौत नहीं हुई है.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार .

वेस्टबंगाल और बिहार की हालत खराब

वेस्टबंगाल में 26 मामले कोरोना के पाए गये जिनमें से 2 की मौत हो गई. लेकिन एक भी ठीक नहीं हुआ. बिहार में 23 मामले मिले है जिनमें से एक की मौत हो गई. किसी भी मरीज को ठीक नहीं किया जा सका. मध्यप्रदेश में कुल 47 केस कोरोना के मिले जिनमें से 3 की मौत हो गई. एक भी मरीज ठीक नहीं हो पाया है. हिमाचल प्रदेश में कुल 3 मरीज मिले है जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. एक भी केस ठीक नहीं हुआ है. पंजाब में कुल 43 मामले मिले है जिनमें से एक ठीक हुआ है. बाकी ३ लोगों की मौत भी हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here