उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) का अक्षय तृतीया के दिन यानी आज से आरम्भ हो गया है। मंगलवार को गंगोत्री धाम (Gangotri) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri) के कपाट खोल दिए गए। वहीं केदारनाथ धाम (Kedarnath) के कपाट 6 मई को खोल दिए जायेंगे जबकि बदरीनाथ धन के कपाट 8 मई को खुल जायेंगे। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई यानी आज पूर्वाह्न 11.15 बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 मई को ही अपराह्न 12.15 बजे खोले गए।
गंगोत्री के कपाट खोलने की पूजा में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति अतिथि देवो भवः की रही है. उसी को ध्यान में रखकर यात्रा की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है। सभी देवी-देवताओं के आशीर्वाद से यात्रा अच्छी होगी। कई सामाजिक संस्थाएं व संगठन भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। कोविड महामारी के कारण दो साल बाद यात्रा पूरी क्षमता के साथ शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से हमारे लिए चुनौती भी है। सरकार व प्रदेश के लोग मिल कर यात्रा को सफल बनाएंगे।
कैसे करें चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन
राज्य सरकार ने सभी श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा ई – पास पंजीकरण की व्यवस्था की है । यात्रा से पहले अपना पंजीकरण https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर कराना अनिवार्य है
- चारधामम यात्रा के ई पास के लिए सबसे पहले https : //badrinath-kedarnath.gov.in/ पर जाएं और रजिस्ट्रेशन या लागइन पर क्लिक करें
- नए रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारियां भरें । जैसे- नाम और मोबाइल नंबर
- रजिस्ट्रेशन के दौरान आवश्यक दस्तावेज फोटो आईडी , कोविड रिपोर्ट भी साथ में रखें
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद https://badrinathkedarnath.gov.in/Auth/LoginRegister/Login_Pilgrim.aspx पर जाएं
- नया पेज खुलने के बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर ई – पास डाउनलोड करें
हर रोज कितने लोग कर सकेंगे दर्शन ?
बद्रीनाथ धाम में हर रोज 15 हजार लोग, केदारनाथ धाम में 12 हजार लोग, गंगोत्री में सात हजार लोग और यमुनोत्री में 4 हजार लोग ही दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि ये संख्या केवल पहले चरण के लिए यानी 45 दिनों के लिए ही निर्धारित की गई है।